मुंबई: जोगेश्वरी में ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर, एक की मौत- 5 घायल

मुंबई के जगेश्वरी (पूर्व) में ट्रामा केयर अस्पताल के सामने जगेश्वरी फ्लाईओवर पर एक ट्रक और कार में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए.

जोगेश्वरी में ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर (Photo Credits- ANI)

मुंबई (Mumbai) के जोगेश्वरी (Jogeshwari) में शनिवार सुबह ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक आज सुबह मुंबई के जगेश्वरी (पूर्व) में ट्रामा केयर अस्पताल के सामने जगेश्वरी फ्लाईओवर पर एक ट्रक और कार में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए.

यह टक्कर इतनी जोरदार थी की कार के परखच्चे उड़े गए. हादसे के बाद रोड पूरी तरह जाम हो गया और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से वाहन के अंदर से शव का निकाला और घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती काराया.

Share Now

\