Mumbai Lockdown News: मुंबई में लग सकता है पूर्ण लॉकडाउन? कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते मेयर ने दिए संकेत
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 63,729 नए मामले आए. जानलेवा वायरस ने और 398 लोगों की जान ले ली. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 37 लाख का आंकड़ा पार कर गई.
मुंबई: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 63,729 नए मामले आए. जानलेवा वायरस ने और 398 लोगों की जान ले ली. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 37 लाख का आंकड़ा पार कर गई. तेजी से बढ़ रहे संक्रमण से हालात और खराब हो रहे हैं. इस बीच मुंबई में कोरोना का प्रकोप अब भी जारी है. शुक्रवार को मुंबई में कोरोना वायरस के 8,839 नए मामले आए और 53 मौतें हुईं, जिससे महानगर में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5,61,998 हो गए और मृतकों की संख्या 12,242 हो गई. मुंबई (Mumbai) में संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाया जा सकता है. इसके संकेत खुद मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर (Kishori Pednekar) ने दिए है. Uddhav Thackeray ने मुंबई में ऑक्सीजन की आपूर्ति पर बैठक की अध्यक्षता की
बीएमसी मेयर किशोरी पेडणेकर ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा “95 फीसदी मुंबईकर कोरोना प्रतिबंधों का पालन कर रहे हैं. बाकी 5 फीसदी लोग जो प्रतिबंधों का पालन नहीं कर रहे हैं, वे दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं. वर्तमान में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए मुझे लगता है कि संपूर्ण लॉकडाउन लगा देना चाहिए." साथ ही उन्होंने कुंभ मेले से लौटने वाले यात्रियों को क्वॉरंटीन करने की भी बात कही है.
ज्ञात हो कि पूरे महाराष्ट्र में राज्य सरकार ने लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लगाये है. पूरे अप्रैल महीने में केवल जरूरी सेवाओं को छोड़कर सब बंद रखा गया है. हालांकि सख्त प्रतिबंध के बावजूद राज्य में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना ने सारे रिकॉर्ड धाराशाही कर दिये हैं. राज्य गुरुवार को 349 मौतें हुई थीं, मगर अगले दिन 398 लोगों की जान चली गई. यह देश के एक राज्य में कोरोना से मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
कोरोना के मामले बेतहाशा बढ़ने की यह प्रवृत्ति मुंबई में भी देखी गई. गुरुवार को 8,217 मामले आए जो अगले दिन बढ़कर 8,839 हो गए. देश की वाणिज्यिक राजधानी में कोरोना से रिकॉर्ड मौतें हुई है, जो देश के एक शहर में मौतों का सबसे ज्यादा आंकड़ा है. बीएमसी ने कहा कि मुंबई में 97 निरूद्ध क्षेत्र हैं, जहां वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 1,100 से अधिक इमारतों को सील कर दिया गया है.
वहीं, राज्य में रिकवरी दर गुरुवार को 81.03 प्रतिशत थी जो अगले दिन सुधरकर 81.12 प्रतिशत हो गई, जबकि मृत्युदर एक दिन पहले 1.63 प्रतिशत थी, जो घटकर अब 1.61 प्रतिशत हो गई और सक्रिय मामलों की संख्या 620,060 से बढ़कर अब 638,034 हो गई है.