Maleesha Kharwa: मुंबई के धारावी की रहने वाली 14 वर्षीय मलिशा खारवा बनी है इंटरनेशनल मॉडल, यहां पढ़े ‘Slum Princess’ की रोचक कहानी

कहावत है कि किसकी किस्तम कब बदल जाएगी. कुछ नहीं कहा जा सकता है. ऐसा ही कुछ मुंबई के धारावी की झुग्गियों में रहने वाली 14 वर्षीय मलीशा खारवा के साथ हुआ है. जिसके बारे में इस समय चर्चा चारो तरफ है. क्योंकि मलीशा खारवा इस छोटी सी उम्र में इंटरनेशनल मॉडल बन गई है

Maleesha Kharwa (Photo - Instagram)

Maleesha Kharwa Become an International Model: कहावत है कि किसकी किस्तम कब बदल जाएगी. कुछ नहीं कहा जा सकता है. ऐसा ही कुछ मुंबई के धारावी की झुग्गियों में रहने वाली 14 वर्षीय मलीशा खारवा के साथ हुआ है. जिसके बारे में इस समय चर्चा चारो तरफ है. क्योंकि मलीशा खारवा इस छोटी सी उम्र में इंटरनेशनल मॉडल बन गई है. तंग बस्ती में रहने वाली मलिशा 'स्लम प्रिंसेस ऑफ इंडिया' के नाम से मशहूर हैं. सोशल मीडिया पर भी मलिशा के लाखों फॉलोअर्स हैं. जानते हैं कौन हैं मलिशा खारवा. जिसके सोशल मीडिया पर लाख़ों फ़ॉलोवर्स हैं.

अक्सर देखा गया है कि आपके पास टैलेंट तो होता है, लेकिन आपके पास अपने सपने को पूरा करने के लिए पैसे नहीं होते. धारावी के तंग बस्ती में रहने वाली मलीशा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. इस प्यारी सी बच्ची की आंखों में एक सपना था और वह कुछ करना चाहती थी. लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं था. वह मुंबई की झुग्गियों में एक सामान्य बच्चे की तरह रह रही थी.  लेकिन उसकी किस्मत ने एक सुंदर मोड़ लिया और वह 'भारत की Slum Princess Of India' बन गई. यह भी पढ़े: Mumbai: धारावी को संवारेंगे Adani, सबसे बड़ी बोली लगाकर हासिल किया रिडेवलप प्रोजेक्ट

बता दें कि मलीशा हाल ही में लग्ज़री ब्रांड Forest Essentials के नए कैंपेन युवती सिलेक्शन  के लिए सिलेक्ट हुई है. इस सामाजिक कैंपेन के माध्यम Underprivileged बच्चों को शिक्षा प्रदान करती है.

देखें वीडियो:

दरअसल फ़िल्म स्टेप अप 2 हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट हॉफ़मैन जब मुंबई आए थे, तो उन्होंने मलीशा को पहली बार देखा था. एक्टर मुंबई एक म्यूज़िक वीडियो शूट करने आए थे. लेकिन उसी दौरान कोविड-19 की वजह से उन्हें यहीं रहना पड़ा. और जब मलीशा ने उन्हें अपने सपने के बारे में बताया तो वो हैरान हो गए. उनके इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने मलीशा के लिए फंड रेज़िंग भी की थी. उसके बाद उन्होंने उसका इंस्टाग्राम पेज भी बनाया, जिसपर अब लाखों फ़ॉलोवर्स हैं.

Share Now

\