मुंबई: आर्थिक राजधानी में कोरोना (COVID-19) मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. हालांकि कोरोना वायरस का खतरा अभी भी बना हुआ है. ऐसे में मुंबईकरों को पूरे समय के लिए मुंबई लोकल ट्रेन (Mumbai Local) की सेवा पाने के लिए कुछ और दिन इंतजार करना होगा. हालांकि राज्य सरकार जनता की दिक्कतों को ध्यान में रखकर कुछ हद तक राहत देने का विचार कर रही है. राज्य सरकार कम भीड़ वाले समय के दौरान लोकल ट्रेन की अनुमति देने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार 'सुबह 7 बजे से पहले और रात 10 बजे के बाद लोकल की अनुमति दी जा सकती है.' यह फैसला मुख्यमंत्री की समीक्षा के बाद ही लिया जाएगा.
महाराष्ट्र में अनलॉक शुरू होने के साथ ही मुंबई लोकल फिर से शुरू किए जाने की मांग लगातार की जा रही है. लेकिन राज्य सरकारCOVID-19 के चलते काफी सावधानी से कदम उठा रही है. सभी के लिए लोकल ट्रेन शुरू करने का फैसला राज्य सरकार लेगी. केंद्रीय और पश्चिमी रेलवे की समीक्षा के आधार पर फैसला लिया जाएगा. Corona Vaccines: महाराष्ट्र की राजनीतिक पार्टियों ने गरीबों के लिए मुफ्त कोरोना वैक्सीन की मांग की.
वर्तमान में, केवल आवश्यक वर्कर्स और सरकार द्वारा मंजूरी प्राप्त लोगों को ही लोकल ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति है. महिलाओं को भी अनुमति है, लेकिन केवल नॉन-पीक घंटों के दौरान. मुंबईकर लोकल ट्रेन सर्विस शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इस बीच महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 3,160 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,50,171 हो गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के कारण राज्य में 64 और मौतें हुईं, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 49,759 हो गई. राज्य में बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 18,50,189 तक पहुंच गई है.