Mumbai Local Trains Update: मध्य रेलवे ने मुंबई लोकल ट्रेन की बहाली पर यात्रियों से मांगा फीडबैक, भरना पड़ेगा ये सर्वे फॉर्म

लगभग दो महीने के सख्त लॉकडाउन प्रतिबंधों के बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बीते 7 जून से अनलॉक 2.0 शुरू हुआ. हालांकि इस दौरान मायानगरी मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनें (Local Train) आम जनता के लिए शुरू नहीं हुई.

एसी लोकल ट्रेन (Photo Credits: ANI)

Mumbai Local Trains Latest News: लगभग दो महीने के सख्त लॉकडाउन प्रतिबंधों के बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बीते 7 जून से अनलॉक 2.0 शुरू हुआ. हालांकि इस दौरान मायानगरी मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनें (Local Train) आम जनता के लिए शुरू नहीं हुई. लेकिन अब मध्य रेलवे (Central Railways) ने मुंबई उपनगरीय नेटवर्क (Mumbai Suburban Network) पर लोकल ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करने को लेकर यात्रियों से फीडबैक लेने के लिए एक ऑनलाइन सर्वे शुरू किया है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 666 नए केस, 20 की मौत

मध्य रेलवे ने सर्वे के हिस्से के रूप में ट्विटर पर अंग्रेजी और मराठी में कई प्रश्नों का एक सेट पोस्ट किया है. सेंट्रल रेलवे ने गूगल फॉर्म लिंक को ट्वीट करते हुए यात्रियों से उनकी राय भरने और साझा करने की अपील की है. इसमें टिकट की कीमतों को लेकर भी यात्रियों की राय मांगी गई है. गूगल शीट में यात्रियों के पास अपने पसंदीदा यात्रा रूटो का चयन करने का विकल्प दिया गया है. साथ ही यात्री मुंबई लोकल से संबंधित एक से ज्यादा रूट भी चुन सकता है.

हाल ही में महाराष्ट्र सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि मुंबई लोकल ट्रेनें आम जनता के लिए जल्दी नहीं शुरू की जाएंगी क्योंकि कोरोनो वायरस का खतरा अभी भी बरकरार हैं. सोमवार को महाराष्ट्र के राहत और पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार (Vijay Wadettiwar) ने कहा था कि आम जनता के लिए मुंबई लोकल ट्रेनों की सेवाएं तब तक फिर से शुरू नहीं की जाएंगी जब तक कि कोरोना सकारात्मकता दर लेवल एक में नहीं आ जाती है.

इस बीच, महाराष्ट्र सरकार द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन में प्राथमिकता और मुंबई में उपनगरीय रेल सेवा के इस्तेमाल की अनुमति का आश्वासन दिए बिना जारी परिपत्र पर शिक्षकों ने असंतोष व्यक्त किया है और उन्होंने एक बार फिर अपनी ये मांगे दोहराई हैं.

महाराष्ट्र सरकार की ‘अनलॉक’ योजना के तीसरे चरण में मुंबई में रेस्टारेंट, गैर जरूरी सामान वाली दुकानें और सार्वजनिक स्थल खोल दिए जाएंगे लेकिन मॉल, सिनेमाघर और मल्टिप्लेक्स बंद रहेंगे. संक्रमण दर पांच प्रतिशत से 10 प्रतिशत के बीच रहने और 60 प्रतिशत ऑक्सीजन बेड खाली रहने वाले नगर निगम और जिले को तीसरे चरण में रखा गया है.

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) द्वारा जारी नए गाइडलाइंस के मुताबिक लोकल ट्रेनों में खास श्रेणी के लोग ही यात्रा कर पाएंगे. गाइडलाइंस में कहा गया है कि उपनगरीय ट्रेनों में केवल चिकित्सका और कुछ जरूरी सेवा के लोग ही यात्रा कर सकेंगे.

Share Now

\