मुंबई ब्रिज हादसा: मोटरमैन ने दिखाई समझदारी, बचाई सैकड़ो की जान
फ़ाइल फोटो

मुंबई:मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन रोज की तरह मंगलवार  को भी सुबह सुबह अपनी रफ़्तार में दौड़ ही रही थी कि तेज बारिश के चलते अंधेरी स्टेशन पास फुटओवर ब्रिज अचानक गिर गया . इस हादसे में वहां से गुजरने वाले करीब 5 लोग जख्मी हो गए है. लेकिन यह हादसा और भी भयानक हो सकता था. रोज की तरह ट्रेन चलाने वाले मोटरमैन चन्द्रकांत सावंत अपनी ट्रेन को लेकर बोरीवली से चर्चगेट की तरफ निकले थे. उनके मुताबिक जब ट्रेन अंधेरी स्टेशन से निकल कर कुछ ही मीटर आगे बढ़ी थी कि उन्होंने देखा की फुटओवर ब्रिज का मलबा गिर रहा है.

लेकिन ठीक उसी समय जब ट्रेन ब्रिज तक पहुंचती इसके पहले ही चंद्रकात सांवत ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. चंद्रकांत करीब 27 साल से मुंबई की लोकल ट्रेन चला रहे है .उनके 27 साल के अनुभव का नतीजा है कि उन्होंने शहर में एक बढ़ा हादसा होने से बचा लिया.

इस हादसे को लेकर वही पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंदर भाकर ने बताया कि फुटओवर ब्रिज का मलबा ओवरहेड इक्व्पिमेंट पर गिरने के कारण वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जिसकी वजह से पश्चिम रेलवे की सभी सेवाएं रोकना पड़ा. इस वजह से सुबह सुबह लोगों को ऑफिस पहुचने में दिक्कत हुई.

बता दे कि मुंबई की लोकल ट्रेन मुंबई की लाइफ लाइन कही जाती है .जो प्रतिदिन लाखो यात्रियों को लेकर आती जाती है . जिसकी वजह से लोग अपने आफिस टाइम पर पहुच पाते है .लेकिन आज इस हादसे की वहज से लोग चाह कर भी अपने दफ्तर टाइम पर नही पहुच पाए . क्योंकि सुबह सुबह तेज बारिश हो रही थी और सड़को पर पानी भरा था जिसकी वजह से लोगों को ऑफिस जाने के लिए ना तो ऑटो रिक्शा या फिर बस मिल पा रही थी .ऐसे में लोग चाह कर भी समय पर ऑफिस नहीं पहुंच पाए .कुल मिलाकर मुंबईवासियों के लिए मंगलवार मुसीबत भरा रहा .क्योंकि घंटो बीत जाने के बाद भी अभी भी ट्रेन की सेवा सामान्य नही हो पाई.