SC के फैसले के बाद पहली बार हुई गे-मैरिज पार्टी, समलैंगिक कपल ने शादी के बाद मुंबई में रखा रिसेप्शन

देश के शीर्ष अदालत के फैसले के बाद पहली बार मुंबई में समलैंगिक कपल ने मैरिज पार्टी रखी. दरअसल डेटिंग ऐप के जरिए मिले विनोद फिलिप और फ्रांस के उनके दोस्त विन्सेंट ने पिछले साल शादी की थी. जिसका रिसेप्शन पार्टी मुंबई के एक होटल में रखा गया.

समलैंगिक कपल ने रखा मैरिज रिसेप्शन (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: देश के शीर्ष अदालत के फैसले के बाद पहली बार मुंबई (Mumbai) में समलैंगिक कपल ने मैरिज पार्टी रखी. दरअसल डेटिंग ऐप के जरिए मिले विनोद फिलिप और फ्रांस के उनके दोस्त विन्सेंट ने पिछले साल शादी की थी. जिसका रिसेप्शन पार्टी मुंबई के एक होटल में रखा गया. सुप्रीम कोर्ट द्वारा समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से बाहर किए जाने के बाद यह देश में पहला गे रिसेप्शन पार्टी था.

जानकारी के मुताबिक 43 वर्षीय विनोद रेनबो वॉइस मुंबई के फाउंडर है. जो कि समलैंगिक लोगों के अधिकारों के लिए काम करती है. विनोद और विन्सेंट ने पिछले साल दिसंबर महीने में में फ्रांस में शादी की थी. लेकिन इस जोड़े का मुंबई से गहरा नाता होने के कारण यहां रिसेप्शन देने का फैसला किया. दरअसल दोनों की एक दूसरे से नजदीकियां मुंबई में एलजीबीटी (समलैंगिक) समुदाय के लिए काम करने के दौरान ही बढ़ी थी.

फिलिप अब पेरिस में रहते है. उन्होंने बताया कि विनसेट से उनकी मुलाकात 2016 में पेरिस के एक शहर में हुई थी. उन्होंने एक डेटिंग ऐप के जरिए एक-दूसरे को पाया. दोनों चैटिंग करने लगे और फिर बिना किसी परवाह किए एक दूसरे के साथ डेट पर जाने लगे. करीब छह महीने बाद दोनों ने एक साथ छुट्टियां लीं और साथ में रहने लगे. इस दौरान दोनों के बीच रिश्ता और गहरा गया.

फिलिप का परिवार चेन्नई में रहता है. इस वजह से 47 साल के विन्सेंट अपने साथी फिलिप के परिवारवालों से मिलने के लिए भारत आए. पहले तो परिवारवालों ने इस रिश्ते का विरोध किया हालांकि बाद में शादी के लिए मान गए. जिसके बाद दोनों ने वापस जाकर शादी कर ली.

गौरतलब हो कि सर्वोच्च न्यायालय ने भले ही धारा 377 को हटा दिया है और समलैंगिकता को अपराध मानने से इनकार कर दिया है. फिर भी समाज समलैंगिकता को अपराध की नजर से ही देखता है. इन्हें कानून, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार आदि सभी जगहों पर भेदभाव सहित विभिन्न मोचरें पर समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

Share Now

\