मुंबई: बेटी का था मुस्लिम लड़के से संबंध, पिता ने की हत्या, लाश से भरा सूटकेस ऑटो में छोड़ा

ऑनर किलिंग की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बेटी के मुस्लिम युवक से शादी करने की जिद पर पिता ने हत्या कर दी. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार आरोपी अरविंद तिवारी ने पहले अपनी बेटी की हत्या कर दी और लाश को डिस्पोज करने के लिए सूटकेस में भर दिया ताकि आसानी से उसे बाहर ले जा सके.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई: ऑनर किलिंग की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बेटी के मुस्लिम युवक से शादी करने की जिद पर पिता ने हत्या कर दी. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार आरोपी अरविंद तिवारी (Arvind Tiwari) ने पहले अपनी बेटी की हत्या कर दी और लाश को डिस्पोज करने के लिए सूटकेस में भर दिया ताकि आसानी से उसे बाहर ले जा सके. लड़की लगभग छह महीने पहले ही उत्तर प्रदेश से मुंबई आई थी और उसे अपने ऑफिस के एक मुस्लिम लड़के से प्यार हो गया था. उसके पिता इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे, लेकिन लड़की उससे शादी करने को लेकर अड़ी थी. लड़की अपने पिता के साथ टिटवाला में एक चॉल में रह रही थी, जबकि उनके परिवार के अन्य सदस्य यूपी में थे. पुलिस ने बताया कि,'जब से लड़की के पिता को बेटी के अफेयर के बारे में पता चला दोनों में अक्सर लड़ाई होती रहती थी. जिसके बाद गुस्से में पिता ने बेटी की हत्या कर दी और उसकी लाश को सूटकेस में भर दिया.

आरोपी ने बताया कि, वो लाश सूटकेस में भरकर टिटवाला रेलवे स्टेशन से कल्याण स्टेशन पहुंचा, वहां पहुंचने के बाद शख्स ने ऑटो लेकर भिवंडी जाने की प्लानिंग की, ताकि वहां जाकर बॉडी को डिस्पोज कर सके.

यह भी पढ़ें: ऑनर किलिंग: अलीगढ़ में प्रेमी की हत्या के बाद मां-बाप ने बेटी को भी उतारा मौत के घाट, मरा समझकर फेंका

सूटकेस के अंदर से बहुत ज्यादा बदबू आने की वजह से ऑटो ड्राइवर को शक हुआ और उसने व्यक्ति से पूछा की सूटकेस में क्या है. वह घबरा गया और सूटकेस को ऑटो के अंदर छोड़ दिया. ड्राइवर ने दूसरों को सतर्क किया और जल्द ही पुलिस ने आकर सूटकेस के अंदर महिला का निचला हिस्सा ढूंढ लिया. अपराधी को ट्रैक किया गया और पुलिस सूटकेस में गायब हुए शरीर के अन्य हिस्से का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Share Now

\