मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई हमेशा से आतंकियों के निशाने पर रहा है. यही कारण है कि यहां कि सुरक्षा को लेकर खुफिया विभाग से लेकर स्थानीय पुलिस हमेशा अलर्ट रहते हैं. लोकमान्य तिलक टर्मिनस (Lokmanya Tilak Terminus) पर उस वक्त पर हड़कंप गया शालीमार एक्सप्रेस (Shalimar Express) में 5 जिलेटिन की छड़ें मिली. खबर की जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस और रेलवे पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. वहीं जगह को खाली करा दिया गया है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इसे किसने यहां रखा है और उसके पीछे क्या मकसद था. फिलहाल पूरे मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारीयों की निगरानी में की जा रही है.
बता दें कि नवी मुंबई से सटे उरन में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के सरगना अल बगदादी की तारीफ में संदेश लिखा मिला है. लिखने वाले ने 26/11 के मुंबई हमले का मास्टर माइंड हाफिज सईद की तारीफ की है. फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. शुरुवाती जांच में पुलिस का मानना है कि यह एक मजाक भी सकता है. लेकिन मामले की पूरी गंभीरता से जांच की बात कह रही है और अलर्ट जारी कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें:- नवी मुंबईः पुल पर लिखा मिला IS और आतंकी हाफिज सईद की तारीफ में संदेश, पुलिस जांच में जुटी
मुंबई : लो. टिळक टर्मिनसवर शालिमार एक्स्प्रेसमध्ये आढळली स्फोटके https://t.co/xce8J0Qw2r pic.twitter.com/Lxw2DNBrgb
— Shubham Tate (@ShubhamTate3) June 5, 2019
Mumbai Railway Commissioner: Some suspicious material was kept inside Shalimar Express at Lokmanya Tilak Terminus railway station. A letter was also found with "keep this packet here, next team will carry on from here" written on it. One battery connected to the packet also found pic.twitter.com/iNQoEuNvoZ
— ANI (@ANI) June 5, 2019
सीरयल ट्रेन ब्लास्ट जब दहल गई थी मुंबई
11 जुलाई 2006 का दिन भला कोई कैसे भूल सकता है. इस दिन मायानगरी मुंबई में सिलसिलेवार बम धमाकों से दलह गई थी. आतंकियों ने मुंबई की लोकल ट्रेन को अपना निशाना बनाया था. मुंबई की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली लोकल ट्रेन में एक के बाद एक लगातार 11 मिनट में सात जगह पर ब्लास्ट हुए थे. इस सीरियल ट्रेन ब्लास्ट में 188 लोगों की मौत हो गई थी और 800 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.
क्या हैं जिलेटिन की छड़ें
बता दें कि जिलेटिन एक विस्फोटक है. आमतौर पर जिलेटिन से बनी छड़ों का उपयोग गिट्टी क्रशर पर चट्टानों को तोड़ने के लिए किया जाता है. इन्हें निर्माण कार्य के दौरान उपयोग में लाया जाता है जैसे कि पुरानी इमारतों को गिराने के लिए. विस्फोटक विशेषज्ञ जिलेटिन का प्रयोग करते है और उसके लिए सरकारी विभागों से इसकी अनुमति ली जाती है. लेकिन इसी को आतंकी बेगुनाहों की जान लेने और ब्लास्ट के लिए यूज करते हैं.