Cyber Criminal Earn Rs 5 crore Daily: मुंबई में साइबर अपराधियों के गिरोह का भंडाफोड़, 12वीं पास मास्टरमाइंड रोज कमाता था 5 करोड़ रुपये

मुंबई पुलिस ने पुलिस अधिकारी बन देशभर के लोगों से ठगी करने वाले साइबर अपराधियों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है.

Cyber Criminal Earn Rs 5 crore Daily: मुंबई में साइबर अपराधियों के गिरोह का भंडाफोड़, 12वीं पास मास्टरमाइंड रोज कमाता था 5 करोड़ रुपये
Cyber Crime | Photo: Pixabay

मुंबई, 3 मई: मुंबई पुलिस ने पुलिस अधिकारी बन देशभर के लोगों से ठगी करने वाले साइबर अपराधियों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस ने इस गिरोह के सरगना श्रीनिवास राव डाडी (49) को भी गिरफ्तार कर लिया है, जो 12वीं पास है और अपने खाते से रोजाना पांच करोड़ रुपये से अधिक रकम का लेन-देन करता था.

अधिकारी के मुताबिक, श्रीनिवास 12वीं कक्षा तक ही पढ़ा होने के बावजूद तकनीक का गहरा ज्ञान रखता है. उन्होंने बताया कि बांगुर नगर पुलिस की एक टीम ने श्रीनिवास को हैदराबाद के एक आलीशान होटल से हिरासत में लिया. UP: पुलिसकर्मी की शर्मनाक हरकत, सरेराह छात्रा से की छेड़छाड़, Video वायरल होते ही सस्पेंड

अधिकारी के अनुसार, श्रीनिवास के साथ पुलिस ने उसके गिरोह के चार और सदस्यों को गिरफ्तार किया, जिनमें से दो पड़ोसी शहर ठाणे और दो अन्य कोलकाता के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि श्रीनिवास रियल एस्टेट कारोबार चलाने की आड़ में काम करता था और सिर्फ टेलीग्राम ऐप के जरिये संवाद करता था.

अधिकारी के मुताबिक, पुलिस ने अभी तक श्रीनिवास के 40 बैंक खाते फ्रीज किए हैं और उसके पास से डेढ़ करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं.

साइबर अपराधियों के कामकाज के तौर तरीकों के बारे में अधिकारी ने कहा कि श्रीनिवास और उसके साथी पुलिसकर्मी बनकर लोगों, अधिकतर महिलाओं को कॉल करते थे और उनसे कहते थे कि अधिकारियों को उनके नाम से भेजे गए कूरियर में हथियार या मादक पदार्थ मिले हैं.

अधिकारी के अनुसार, इसके बाद वे लोगों से यह कहते हुए उनके बैंक खाते या आयकर संबंधी विवरण मांगते थे कि ये डेटा इस बात की पुष्टि करने के लिए जरूरी है कि उक्त कूरियर उनके द्वारा नहीं भेजा गया है.

पुलिस उपायुक्त (जोन-11) अजय कुमार बंसल ने कहा कि ज्यादातर लोग फोन कॉल से डर जाते थे और अपने बैंक खाते या आयकर से संबंधित विवरण साझा कर देते थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Mumbai Airport Gold Smuggling: तीन अंडरवियर पहनकर कर रहा था सोने की तस्करी, आईडिया देखकर कस्टम अधिकारी भी हुए हैरान, मुंबई एयरपोर्ट की घटना

WPL 2025 Full Schedule And All Teams Squad: महिला प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन 14 फरवरी से होगा शुरू, यहां देखें पूरा कार्यक्रम, लाइव स्ट्रीमिंग और सभी टीमों की स्क्वाड

Mumbai Metro: सिर्फ 33 फीसदी क्षमता पर चल रही मेट्रो 2A और 7; यात्रियों की संख्या उम्मीद से काफी कम

Kalyan Satta Matka Mumbai Results: सट्टा खेल में मटका जोड़ी क्या है? जानें इसके बारे में

\