Mumbai Shocker: धोखेबाजों की बड़ी जाल साजिश, लोन नहीं चुका पाने पर युवक का मॉर्फ्ड अश्लील वीडियो बनाकर पारिवारिक मित्रों को भेजा, केस दर्ज

मुंबई में रहने वाले एक 33 साल का व्यक्ति साइबर अपराधियों का शिकार हुआ है. साइबर अपराधियों ने शख्स को छोटा सो लोन देकर उसे अपना शिकार बनाया.

Mumbai Shocker: मुंबई में रहने वाले एक 33 साल का व्यक्ति साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) का शिकार हुआ है. साइबर अपराधियों ने शख्स को छोटा सो लोन देकर उसे अपना शिकार बनाया. पुलिस के मुताबिक साइबर अपराधियों ने शख्स को छोटा सा लोन दिया था. जिस लोन को वह जब चुका नहीं पाया तो उन लोगों ने युवक के इमेज को मॉर्फ्ड करके अश्लील वीडियो (Morphed Pornographic Video) बना ली और उसके कॉन्टेक्ट लिस्ट में शामिल लोगों को वीडियो सर्कुलेट कर दी.

दरअसल पीड़ित पिछले साल नवंबर में उसने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (Online Transaction) के जरिए 7,000 रुपये का कर्ज लिया था. वहीं लोन के लिए डॉक्यूमेंट्स जमा करते समय, उसने उन्हें अपने फोन की कॉन्टेक्ट लिस्ट एक्सेस करने की अनुमति दे दी थी. लेकिन जब युवक लोन के पैसे नहीं चुका पाया तो वसूली एजेंटों ने उसकी तस्वीरों को एक अश्लील वीडियो में बदल दिया और इसे उसके कॉन्टेक्ट लिस्ट मे सर्कुलेट भी कर दिया. यह भी पढ़े:  20 वर्षीय लड़के ने मॉर्फ्ड कर बनाई दो लड़कियों की अश्लील तस्वीरें, करता था ब्लैकमेल

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित के शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं के तहत अश्लील सामग्री भेजने और यौन उत्पीड़न के लिए प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस के मुताबिक आपोरिपयों ने वीडियो महिलाओं को भी भेजा था.

पीड़ित की तस्वीर वायरल होने के बाद उसने वसई-विरार इलाके में स्थानीय पुलिस से संपर्क किया. लेकिन उसे मुंबई सेंट्रल गवर्नमेंट रेलवे पुलिस स्टेशन से संपर्क करने को कहा गया, क्योंकि उसने दादर रेलवे स्टेशन पर ऋण लेने की प्रक्रिया पूरी की थी, जो रेलवे पुलिस के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

शिकायतकर्ता के मुताबिक  उकसे  मॉर्फ्ड वीडियो उसके परिवार और दोस्तों के बीच चार महिलाओं सहित 12 से अधिक लोगों को भेजा गया था.

 

Share Now

\