मुंबई में नहीं आई है कोरोना की तीसरी लहर! मेयर बोलीं लोग डरे नहीं, मेरे बयान को काटकर दिखाया गया
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumabi) की मेयर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) ने कहा कि शहर में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर को रोकने के लिए तेजी से लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है.
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumabi) की मेयर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) ने कहा कि शहर में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर को रोकने के लिए तेजी से लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा “मैंने कहा था कि महाराष्ट्र मंत्री नितिन राउत ने कहा था कि नागपुर में तीसरी लहर आ चुकी है. लेकिन कुछ चैनल ने इसे काटकर दिखाया कि मुंबई में तीसरी लहर आ गई है. मुंबई के लोग डरे नहीं अभी तक यहां तीसरी लहर नहीं आईं. हम इसे रोकने के लिए काफी संख्या में वैक्सीन लगा रहे हैं.” Ganesh Chaturthi 2021: गणेश चतुर्थी से पहले मुंबई के दादर बाज़ार में लोगों की भारी भीड़ देखी गई
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, एक दिन पहले मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा था “कोरोना की दूसरी लहर से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है. मैं कहीं भी नहीं जाने वाली हूं क्योंकि तीसरी लहर आ नहीं रही है आ गई है. पाबंदियां लगाने का हक तो राज्य सरकार को है. जरूरी होगा तो मुख्यमंत्री निर्णय लेंगे. लोगों से विनती है कि खुद को संभालें.”
उल्लखनीय है कि मुंबई में बीते हफ्ते से कोविड-19 के मामलों में तेजी देखी जा रही है. आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में सितंबर के पहले छह दिनों में कोविड-19 के मामले पिछले महीने दर्ज किए गए कुल मामलों की तुलना में 28 प्रतिशत अधिक हैं. इस महीने की दस तारीख को गणेश चतुर्थी है और इससे पहले संक्रमण के मामलों में वृद्धि से बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारी चिंतित हैं.
स्थानीय निकाय विभाग ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए कोरोना वायरस संबंधी जांच को तेज करने, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने और सफाई कर्मियों को नियुक्त करने तथा जंबो कोविड-19 केंद्रों को तैयार रखने का फैसला किया है. आंकड़ों से पता चलता है कि मुंबई में सितंबर के शुरुआती छह दिनों में कोविड-19 के 2570 मामले आए, जो अगस्त के पूरे महीने में दर्ज किए गए कुल 9147 मामलों का 28.9 प्रतिशत है. इसके अलावा मुंबई में छह दिनों में संक्रमण से 21 लोगों की मौत हुई, जबकि पिछले महीने कोविड-19 से 157 मौतें हुईं.
दैनिक मामलों में वृद्धि के साथ कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या जो घटकर 2700 हो गई थी, मंगलवार को बढ़कर 3718 हो गई. कोविड-19 के कारण सील किए गए भवनों की संख्या भी बढ़कर 49 हो गई है जो अगस्त के महीने में 20 थी. आंकड़ों के अनुसार पिछले सात दिनों के आधार पर औसत वृद्धि दर 0.04 प्रतिशत से बढ़कर 0.06 प्रतिशत हो गया है. मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 353 मामले दर्ज किए गए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,47,078 हो गई, वहीं संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई थी जिससे मृतक संख्या बढ़कर 16,000 हो गई.