Complaints of Suspected Gas Leak and Foul Smell in Mumbai: मुंबई के चेंबूर, घाटकोपर, कांजुरमार्ग,विक्रोली और पवई इलाके में गैस लीक की सम्भावना, तीव्र गंध के बाद अलर्ट पर BMC और फायर ब्रिगेड
कोरोना वायरस से जूझ रही मुंबई (mumbai) में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब कई इलाकों में शुक्रवार देर रात गैस लीक (gas leaks) की सूचना बीएसमसी को मिली. वहीं इस सूचना के बाद फायर ब्रिग्रेड (Fire brigade) और बीएमसी (BMC) अलर्ट में आ गए. दरअसल मुंबई के कुछ इलाकों से गैस लिक होने की खबरें सामने आई.
Complaints of Suspected Gas Leak and Foul Smell From Chembur, Ghatkopar, Kanjurmarg, Vikhroli & Powai in Mumbai: कोरोना वायरस से जूझ रही मुंबई (mumbai) में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब कई इलाकों में शनिवार देर रात गैस लीक (Gas leaks) की सूचना बीएसमसी को मिली. वहीं इस सूचना के बाद फायर ब्रिग्रेड (Fire brigade) और बीएमसी (BMC) अलर्ट में आ गए. दरअसल मुंबई के कुछ इलाकों से गैस लिक होने की खबरें सामने आई. मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली है कि मुंबई के चेंबूर (Chembur), घाटकोपर, कांजुरमार्ग, विक्रोली और पवई इलाके में गैस लीक हो रही है. इस जानकारी के बाद फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया है. जहां से सही जानकारी जल्द मिल सके.
वहीं बीएमसी ने लोगों के अपील किया है कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है, फायर ब्रिगेड की 13 टीमें तैनात की गई हैं, जो पूरे स्थिति का जायजा ले रही हैं. इस दौरान लोगों को किसी भी प्रकार दुर्गंध आता है तो अपने नाक और मुंह को रुमाल या घर के तौली से अच्छी तरह से ढक लें.
बीएमसी का ट्वीट:-
बीएमसी का ट्वीट:
बता दें कि ठीक इसी तरह की घटना पिछले साल सितंबर महीने में भी सामने आई थी. उस वक्त भी गैस लिक होने की खबर बीएमसी और फायर ब्रिगेड को लोगो ने दिया था. उस समय जो जानकारी सामने आई थी उसके मुताबिक राष्ट्रीय रासयनिक उर्वरक के चेंबूर प्लांट में गैस रिसाव की सूचना मिली थी. लेकिन जांच के बाद जानकारी सही नहीं निकली थी.
फिलहाल जानकारी के आधार पर फायर ब्रिगेड की टीम और बीएमसी के अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं. अभी तक इस घटना से जुड़ी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.