नेपाल: मुंबई धमाके के आरोपी खुर्शीद आलम की हत्या, मोटरसाइकिल सवारो ने मारी गोली

खुर्शीद आलम नेपाल में स्कूल प्रिंसिपल था. खुर्शीद आईएसआई का गुर्गा था और उनके लिए काम किया करता था. वहीं खुर्शीद आलम पर यह भी आरोप था कि उसने बाटला एनकाउंटर के बाद फरार हुए आतंकियों का पासपोर्ट बनाने में मदद किया था

(Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली. नेपाल के हरिनगर के भुतहा बाजार में खुर्शीद आलम की गोली मारकर हत्या कर दी गई. खुर्शीद आलम मुंबई धमाके का आरोपी था. खुर्शीद आलम का नाम उस वक्त सामने आया था जब साल 2008 में बाटला एनकाउंटर के फारर आतंकियों में से एक शहजाद पप्पू की गिरफ्तारी हुई थी. उसी के बाद साजिश में शामिल होने की भनक पुलिस को लगी थी.

आज तक खबर के मुताबिक मुंबई धमाके का आरोपी खुर्शीद आलम पर उस चार लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग की. जिसके बाद उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना में नेपाल पुलिस का एक कॉन्स्टेबल भी घायल हो गया. हमलावर दो बाइक पर सवार होकर आए थे और उसका नंबर भारतीय बताया जा था है.

बता दें कि आरोपी खुर्शीद आलम नेपाल में स्कूल प्रिंसिपल था. खुर्शीद आईएसआई का गुर्गा था और उनके लिए काम किया करता था. वहीं खुर्शीद आलम पर यह भी आरोप था कि उसने बाटला एनकाउंटर के बाद फरार हुए आतंकियों का पासपोर्ट बनाने में मदद किया था.

Share Now

\