मुलायम सिंह यादव को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से मिली छुट्टी, घर लौटे

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को बुधवार को यहां एक निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी जहां उन्हें दो दिन पहले भर्ती कराया गया था.

मुलायम सिंह यादव (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को बुधवार को यहां एक निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी जहां उन्हें दो दिन पहले भर्ती कराया गया था. सपा के सूत्रों ने बताया कि मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में मुलायम सिंह यादव की मेडिकल जांच हुईं और अब वह लखनऊ लौट गये हैं. सपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि यादव को सोमवार को लखनऊ से लाया गया था और मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इससे पहले रविवार को 79 वर्षीय यादव का रक्त शर्करा स्तर बढ़ने के बाद नियमित जांच के लिए लखनऊ के राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था. उन्हें कुछ घंटों के भीतर छुट्टी दे दी गई थी। सोमवार को उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें देर रात मेदांता अस्पताल लाया गया था. जहां पर उन्हें एडमिट किया गया.

Share Now

\