मुलायम सिंह यादव को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से मिली छुट्टी, घर लौटे
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को बुधवार को यहां एक निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी जहां उन्हें दो दिन पहले भर्ती कराया गया था.
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को बुधवार को यहां एक निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी जहां उन्हें दो दिन पहले भर्ती कराया गया था. सपा के सूत्रों ने बताया कि मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में मुलायम सिंह यादव की मेडिकल जांच हुईं और अब वह लखनऊ लौट गये हैं. सपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि यादव को सोमवार को लखनऊ से लाया गया था और मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इससे पहले रविवार को 79 वर्षीय यादव का रक्त शर्करा स्तर बढ़ने के बाद नियमित जांच के लिए लखनऊ के राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था. उन्हें कुछ घंटों के भीतर छुट्टी दे दी गई थी। सोमवार को उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें देर रात मेदांता अस्पताल लाया गया था. जहां पर उन्हें एडमिट किया गया.
संबंधित खबरें
Gurugram Shocker: 'मैं वेंटिलेटर पर थी और वो मेरे प्राइवेट पार्ट्स छू रहा था': गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एयर होस्टेस से रेप, सामने आया पीड़िता का बयान
Mulayam Singh Yadav Last Rites: मुलायम सिंह यादव को अलविदा कहने के लिए सैफई में तैयारियां पूरी
UP के अस्पताल में 9 दिन के बच्चे की दिल की सर्जरी हुई
Gurugram: फर्जी बम की धमकी से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अफरातफरी
\