MP Road Accident: मध्य प्रदेश के गुना में कार के ऊपर ट्रक पलटा, चार लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के गुना में मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. कागज की रद्दी से भरे ट्रक ने पहले कार को टक्कर मारी और फिर कार पर पलट गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और दो घायल हैं.

Road Accident (Photo Credit: ANI)

गुना, 26 दिसंबर : मध्य प्रदेश के गुना में मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. कागज की रद्दी से भरे ट्रक ने पहले कार को टक्कर मारी और फिर कार पर पलट गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और दो घायल हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजगढ़ जिले के सारंगपुर के तारागंज का एक परिवार भिंड के लहार में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था. कार जब गुना बाइपास पर थी तभी सामने से आ रही जेसीबी के चलते चालक ने कार को सड़क किनारे खड़ा कर लिया और जैसे ही दोबारा सड़क पर कार को चालक लेकर आया, इस दौरान एक ट्रक ने टक्कर मारी और वह उस पर पलट गया. यह भी पढ़ें : Maharashtra Train Fire Video: महाराष्ट्र के नांदेड़ रखरखाव यार्ड में खड़ी ट्रेन में लगी आग, पाया गया काबू

पुलिस के अनुसार ट्रक को विभिन्न मशीनों की मदद से हटाया गया और कार में बैठे लोगों को बाहर निकाला गया. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में माता-पिता और उनकी दो बेटियां हैं. वहीं, दो घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि हादसे में राम प्रकाश, उनकी पत्नी गीता बाई और दो बेटियों रोशनी और जया की मौत हुई है. इस हादसे की वजह ट्रक की कामनी टूटने के बाद असंतुलित होकर कार के ऊपर पलटना बताया जा रहा है.

Share Now

\