Lalji Tondon Health Update: मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन की हालत नाजुक, वेंटिलेटर पर चल रहा इलाज
राज्यपाल लालजी टंडन (Photo Credits: IANS)

लखनऊ: मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन (Lalji Tandon) ही हालत नाजुक बनी हुई है.  यहां के मेदांता अस्पताल में भर्ती टंडन कई दिनों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि राज्यपाल की हालत नाजुक है, मगर नियंत्रण में है. राज्यपाल का इलाज क्रिटिकल केयर मेडिसिन के वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है. लालजी टंडन को 11 जून को पेशाब में दिक्कत के साथ बुखार होने पर शहीद पथ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया था.

जांच के दौरान राज्यपाल के लिवर में दिक्कत पाई गई तो सीटी गाइडेड प्रोसीजर किया गया.प्रोसीजर के दौरान पेट में रक्त का स्राव बढ़ गया, तब इमरजेंसी ऑपरेशन किया था. ऑपरेशन के बाद उनकी तबीयत और बिगड़ने पर फेफड़ा, दिल, गुर्दा और लिवर ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। उनका डायलिसिस भी करना पड़ा। बीच में कुछ सुधार हुआ, लेकिन बाद में स्वास्थ्य फिर बिगड़ने लगा.