पूर्व सपा नेता अमर सिंह का बयान, कहा BJP चाहे तो संसद में विधेयक लाकर मंदिर को बनवा सकती है
राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने शनिवार को यहां कहा कि भारतीय जनता पार्टी चाहे तो राम मंदिर निर्माण के लिए संसद में विधेयक ला सकती है. यहां एक कार्यक्रम में सिंह ने कहा कि भाजपा के पास पर्याप्त बहुमत है.
उदयपुर: राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने शनिवार को यहां कहा कि भारतीय जनता पार्टी चाहे तो राम मंदिर निर्माण के लिए संसद में विधेयक ला सकती है. यहां एक कार्यक्रम में सिंह ने कहा कि भाजपा के पास पर्याप्त बहुमत है. ऐसे में यदि अदालत से समय रहते निर्णय नहीं होता तो उसे आचार संहिता लगने से पहले संसद के संयुक्त सत्र में विधेयक लाकर मंदिर निर्माण के मार्ग को प्रशस्त करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को दरकिनार नहीं किया जा सकता.
बता दें कि आगामी लोगसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में अमर सिंह ही नही विरोधी पार्टियों को छोड़ दिया जाए तो सभी राजनितिक पार्टियों के नेता मंदिर निर्माण को लेकर एक अलग से विधेयक लाने को लेकर वकालत का रहें है. यह भी पढ़े: राम मंदिर निर्माण: बीजेपी नेता का बड़ा बयान, कहा-बातचीत से मसले को सुलझाने का रास्ता समाप्त हो चुका है, अब…
ज्ञात हो कि मंदिर निर्माण का यह पूरा मामला देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में नये मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के आने के बाद सुनवाई पिछले महीने जरूर हुई. लेकिन इस मामले की सुनवाई को कोर्ट ने अगले साल जनवरी तक के लिए टाल दिया है.