सांसद अमर सिंह ने समाजवादी पार्टी पर कसा तंज, कहा- वो तो गुंडों की पार्टी थी
राज्यसभा सांसद अमर सिंह (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ: पूर्व सपा नेता व मौजूदा राज्यसभा सांसद अमर सिंह कभी समाजवादी पार्टी तो कभी सपा नेता आजम खान के खिलाफ बयान देते रहते है. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शनिवार को अमर सिंह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने कहा कि उनकी पिछली पार्टी गुंडों की पार्टी थी. हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा साफ तौर से समाजवादी पार्टी की ओर था. क्योंकि इससे पहले भी अमर सिंह सपा को लेकर कई बार इस तरह का बयान दे चुके हैं.

इस खास अवसर पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी सर्व समाज की पार्टी है. आगामी लोकसभा चुनाव में इस पार्टी की केंद्र में फिर से सरकार बनेगी. यह भी पढ़े: अमर सिंह ने राज बब्बर पर किया पलटवार, कहा क्या मानसिक बीमारी का इलाज है

वहीं इस दौरान उन्होंने राजनीतिक चर्चा करते हुए ग्रामीणों की नब्ज भी टटोलने की कोशिश किया कि उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी की ज्यादा चर्चा होती है या फिर सीएम योगी की. लेकिन गांव के लोगों ने उन्हें बताया कि उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी के बजाय यहां पर सीएम योगी की ज्यादा चर्चा रहती है. ऐसा इसलिए उत्तर प्रदेश में बिजली की चमक और गुंडागर्दी की समाप्ति मुख्यमंत्री योगी की देन है