यूपी-बिहार सहित इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 48 घंटे पड़ सकते है भारी

देशभर के अधिकांश हिस्सों में मानसून के सक्रीय होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. मानसून के मजबूत स्थिति में पहुचने से उत्तर भारत और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से तेज बारिश जारी है.

मानसून 2019 (Photo Credits: IANS)

Monsoon 2019 Schedule: देशभर के अधिकांश हिस्सों में मानसून (Monsoon) के सक्रीय होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. मानसून के मजबूत स्थिति में पहुचने से उत्तर भारत और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से तेज बारिश जारी है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में अच्छी तरह से कम दबाव का क्षेत्र तैयार हुआ है. जिस वजह से अगले 48 घंटे दोनों राज्यों में मूसलाधार बरसात की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग द्वारा जारी की गई ताजा बुलेटिन के अनुसार 10 से 12 जुलाई के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार के उत्तरी जिले, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. इसके साथ ही आईएमडी ने पश्चिम उत्तर प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा आदि राज्यों में तेज बारिश होने की भविष्यवाणी की है. वहीं तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा में अच्छी बारिश के आसार है.

गौरतलब हो कि उत्तर भारत के कई इलाकों में मंगलवार को भारी बारिश हुई जिसमें सर्वाधिक बारिश उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले में हुई. इस जिले में रिकॉर्ड 222 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ मे भी अच्छी बारिश हुई जिससे लोगों गर्मी और उमस से राहत मिली. वहीं राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश से तापमान दो डिग्री सेल्सियस कम हो गया.

यह भी पढ़े- मानसून में इन बीमारियों का खतरा होता है सबसे ज्यादा, ऐसे रखें अपनी सेहत का ख्याल

पंजाब के पटियाला और अमृतसर तथा हरियाणा के हिसार और अंबाला में भी बारिश हुई जिससे खरीफ फसलों खासकर धान की फसल को फायदा हुआ. इसके उलट असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि 145 गांव जलमग्न हो गये हैं और 3435 हेक्टेयर फसल भूमि को नुकसान पहुंचा है.

Share Now

\