गुजरात और मध्य प्रदेश में भारी बारिश बन सकती है मुसीबत, मौसम विभाग ने 48 घंटों के लिए जारी किया अलर्ट

तटीय ओडिशा और इसके आसपास के हिस्सों में कम दबाव का क्षेत्र बनने से अगले 2-3 दिनों के दौरान गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने गुरुवार को अलर्ट भी जारी किया हुआ है. साथ ही इन जगहों पर मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह दी गई है.

मानसून 2019 (Photo Credits: File)

नई दिल्ली: तटीय ओडिशा (Odisha) और इसके आसपास के हिस्सों में कम दबाव का क्षेत्र बनने से अगले 2-3 दिनों के दौरान गुजरात (Gujarat), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने गुरुवार को अलर्ट भी जारी किया हुआ है. साथ ही इन जगहों पर मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह दी गई है.

मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक गुरुवार को गुजरात क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना बहुत अधिक है. जबकि पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, सौराष्ट्र और कच्छ, मध्य महाराष्ट्र और कोंकण और गोवा रीजन में पृथक स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है.

वहीं शुक्रवार को गुजरात क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के आसार है. पश्चिम मध्य प्रदेश और सौराष्ट्र और कच्छ रीजन में कुछ इलाकों में भीषण बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है. आईएमडी ने शनिवार को सौराष्ट्र और कच्छ रीजन में मूसलाधार बारिश होने की आशंका के चलते सचेत रहे के लिए कहा है.

यह भी पढ़े- Mumbai Rains: मुंबई की बारिश ने ली BMC के दो कर्मियों की जान

आपको बता दें कि भारतीय मौसम विभाग ने चार महीने के बारिश के मौसम के दूसरे भाग के पूर्वानुमान में कहा था कि मानसून सितंबर महीने में भी अच्छा रहेगा. पूर्वानुमान में बताया गया था कि दक्षिण पश्चिम मानसून सत्र के दूसरे भाग के दौरान देशभर में बारिश सामान्य (एलपीए का 94-106 प्रतिशत) रहने की संभावना है.

Share Now

संबंधित खबरें

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को 10 रनों से हराया, धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट में किया आगाज; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स के सामने रखा 208 रनों का टारगेट, एशले गार्डनर और अनुष्का शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वारियर्स के बीच खेला जाएगा दूसरा टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\