Shocking! बच्चे की मौत का बदला लेने के लिए बंदरों ने की 250 कुत्तों की क्रूर हत्या, महाराष्ट्र के इस गांव में हुई है अजीबोगरीब घटना

महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीड (Beed) जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां के मजलगांव (Majalgaon) में क्रोधित बंदरों (Monkey) के एक समूह ने कथित तौर पर बदला लेने के लिए लगभग 250 कुत्तों (Dog) को मार डाला है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.

बंदर (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीड (Beed) जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां के मजलगांव (Majalgaon) में क्रोधित बंदरों (Monkey) के एक समूह ने कथित तौर पर बदला लेने के लिए लगभग 250 कुत्तों (Dog) को मार डाला है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे नन्हे Macaque को मिला जीवनदान, शख्स ने ऐसे बचाई इस बेजुबान की जान (Watch Viral Video)

रिपोर्ट्स के अनुसार, बंदर पिछले एक महीने से इलाके के पिल्लों को मार रहे है. वे कुत्तों को घसीटकर इमारतों और पेड़ों के ऊपर ले जाते है और फिर उन्हें नीचे फेंक देते है. जिससे उनकी मौत हो जाती है.

गांव के लोगों ने घटना की जानकारी वन विभाग को भी दी है और क्षेत्र के बंदरों को पकड़ने का अनुरोध किया. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक वन विभाग के अधिकारी एक दिन वहां आए भी लेकिन एक भी बंदर उनके पकड़ में नहीं आया. अंत में वे भी नाकाम होकर लौट गए.

ग्रामीणों के मुताबिक बंदर कुत्तों से बदला ले रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यह सब तब शुरू हुआ जब कुछ कुत्तों ने एक बंदर के बच्चे को मार डाला था. जिसके बाद से बंदरों ने कुत्तों को मारना शुरू कर दिया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि अब गांव में शायद ही कोई कुत्ता बचा होगा, लेकिन तब भी बंदरों का आतंक थम नहीं रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, अब बंदर स्कूल जाने वाले बच्चों को भी अपना निशाना बना रहे है. यही वजह है कि अब बंदरों के हमले से गांव के लोगों में दहशत का माहौल है.

इसी साल सितंबर महीने में कर्नाटक से भी ऐसी ही घटना सामने आई थी. जहां चिकमंगलूर (Chikkamagalur) जिले में बंदरों का झुंड गांव वालों से बदला लेने के लिए 22 किलोमीटर का सफर तय कर वापस गांव पहुंच गया. दरअसल गांव वालों ने उन बंदरों को पकड़ने में वन विभाग की मदद की थी. हालांकि बंदर को दूसरी बार पकड़ा गया और जंगल के अंदर छोड़ दिया गया.

Share Now

\