मोदी सरकार का बड़ा फैसला, कोच्चि जल मेट्रो परियोजना को पर्यावरण की मिली मंजूरी

केंद्र सरकार ने कोच्चि में 819 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली कोच्चि जल मेट्रो परियोजना को पर्यावरण मंजूरी प्रदान कर दी है.

पीएम मोदी (प्रतिकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

नई दिल्ली: केंद्र सरकार (Central Government) ने कोच्चि में 819 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली कोच्चि जल मेट्रो परियोजना(Kochi Water Metro Project) को पर्यावरण मंजूरी प्रदान कर दी है. इस परियोजना का लक्ष्य कोच्चि के आसपास के द्वीपों को मुख्यभूमि से जोड़ना है. पर्यावरण मंत्रालय की आकलन समिति के इस प्रस्तावित परियोजना पर गौर करने के बाद मंत्रालय ने इसे अंतिम मंजूरी दे दी. कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड केंद्र और केरल सरकार का संयुक्त उपक्रम है. प्रस्तावित परियोजना को अमलीजामा पहनाने का काम इसे ही करना है.

इस प्रस्ताव के अनुसार 15 मार्ग इस परियोजना के दायरे में आएंगे जो कोच्चि के आसपास 78.2 किलोमीटर के जल क्षेत्र में फैले 10 द्वीपों और 38 टर्मिनलों को जोड़ेंगे. वहीं केंद्र सरकार से पर्यावरण की मंजूरी मिलने के बाद लोग सरकार की सराहना कर रहे हैं.

Share Now

\