मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, इस उम्र तक मुफ्त में यात्रा कर पाएंगे रेलवे कर्मचारियों के बच्चे
रेलवे कर्मचारियों के दो बच्चों को 33 वर्ष की उम्र तक मुफ्त यात्रा पास मिलेगा. बता दें कि पहले मुफ्त यात्रा के लिए उम्र सीमा 21 साल तक थी. इस संदर्भ में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं.
लोकसभा चुनाव 2019 (General Election 2019) से पहले मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को एक और बड़ा तोहफा दिया है. मिली जानकारी के अनुसार अब रेलवे कर्मचारियों के दो बच्चों को 33 वर्ष की उम्र तक मुफ्त यात्रा पास मिलेगा. बता दें कि पहले मुफ्त यात्रा के लिए उम्र सीमा 21 साल तक थी. इस संदर्भ में रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं. रेल मंत्री ने सभी मंडल रेल प्रबंधकों को पत्र जारी कर दिए गए हैं. रेल मंत्री ने ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के साथ बैठक के बाद इस प्रस्ताव को हरी झंडी दी.
गौरतलब है कि इस मुद्दे पर रेल कर्मचारी कई सालों से मांग कर रहे थे. रेल कर्मचारियों का तर्क था कि उनके बच्चे 20 साल के बाद से ही ज्यादा यात्रा करते हैं. ऐसे में मुफ्त यात्रा की समय सीमा को बढ़ाया जाना चाहिए. रेलवे कर्मचारियों का कहना था कि 20 वर्ष की उम्र के बाद ही उनके बच्चे दूसरे राज्यों या शहरों में पढ़ाई के के लिए बाहर जाते हैं. इस कारण रेलवे कर्मचारियों ने सरकार से बच्चों को रेल सफर की दी जाने वाली सुविधा की समय सीमा बढ़ाने की मांग की थी. यह भी पढ़ें- मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया गिफ्ट, सैलरी में होगा और इजाफा
रेलवे की इस स्कीम में यूं तो रेलवे कर्मचारियों के बेटे और बेटी दोनों के लिए है, लेकिन लड़कियों को शादी के बाद इस स्कीम का फायदा नहीं मिलता है. रेलवे कर्मचारियों के बेटे शादी के बाद भी यानी 33 साल की उम्र तक मुफ्त में सफर कर सकते हैं, बशर्ते वे आत्मनिर्भर न हों. मतलब अगर वे खुद सरकारी नौकरी कर रहे हैं तो उन्हें इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा.