मोदी सरकार ने कॉर्पोरेट और बैंकिंग सेक्टर में की नई जान फूंकने की कोशिश, किए ये 5 बड़े ऐलान

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने साल 2019 के लिए भारत की जीडीपी में गिरावट की संभावना जताई है. एजेंसी ने भारत के आर्थिक विकास दर 6.2 होने का अनुमान जताया है. इससे पहले, मूडीज ने भारतीय अर्थव्यवस्था के 6.8 फीसदी की दर से आगे बढ़ने का अनुमान जताया था.

रुपया (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने साल 2019 के लिए भारत की जीडीपी में गिरावट की संभावना जताई है. एजेंसी ने भारत के आर्थिक विकास दर 6.2 होने का अनुमान जताया है. इससे पहले, मूडीज ने भारतीय अर्थव्यवस्था के 6.8 फीसदी की दर से आगे बढ़ने का अनुमान जताया था. इस बीच मोदी सरकार ने कॉर्पोरेट और बैंकिंग सेक्टर में एक नई जान फूंकने के लिए कई बड़े बदलाव करने का ऐलान किया है.

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शुक्रवार को देश के आर्थिक हालत पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया के मुकाबले भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत और बेहतर हालत में है. वित्त मंत्री ने कारोबारियों और आम जनता के हित से जुड़े कुछ अहम ऐलान भी किया. साथ ही कॉर्पोरेट और बैंकिंग सेक्टर में ग्रोथ के लिए सरकार के पूरे सहयोग की बात दोहराई.

इन 5 बड़े बदलावों का हुआ ऐलान-

देखें वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस-

सीतारमण ने इस दौरान कहा कि आर्थिक सुधार सरकार के एजेंडा में सबसे ऊपर है, सुधारों की प्रक्रिया जारी है, इसकी रफ्तार थमी नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि विश्व में मौजूदा समय में आई मंदी अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध तथा मुद्रा अवमूल्यन के चलते और भी गंभीर हो गई है. इसके चलते वैश्विक व्यापार में काफी उतार-चढ़ाव वाली स्थिति पैदा हुई है.

Share Now

\