इमरान खान के मंत्री कुरैशी का पकड़ा गया झूठ, PM मोदी के बधाई पत्र को बताया वार्ता का प्रस्ताव
पाकिस्तान के नवनियुक्त विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी विदेश मंत्री कुरैशी का कहना है कि इमरान खान को पाकिस्तान का पीएम बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्रे मोदी ने पत्र लिखकर पीएम बनने की बधाई और बातचीत का प्रस्ताव रखा है
इस्लामाबाद: मुंबई आतंकी हमला हो या फिर दूसरे अन्य मामले पाकिस्तान अपने झूठ को लेकर कई बार बेनकाब हो चुका है. पाकिस्तान में इमरान खान की बनी नई सरकार को लेकर भारत सरकार को ऐसी उम्मीदें नहीं थी. लेकिन पाकिस्तान द्वारा भारत को लेकर बोला गया एक झूठ लोगों के सामने बेनकाब हुआ है.
खबरों की माने तो पाकिस्तान के नवनियुक्त विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का कहना है कि इमरान खान को पाकिस्तान का पीएम बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्रे मोदी ने पत्र लिखकर पीएम बनने की बधाई और दोनों देशों के बीच बातचीत का प्रस्ताव रखा है. लेकिन पाकिस्तान का यह दावा झूठ का पुलिंदा साबित हुआ.
वहीं इस बायान के बाद भारत सरकार ने साफ इंकार करते हुए कहा है कि पत्र में सिर्फ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बधाई दी गई है. उस पत्र में दोनों देशों के संबंधों को लेकर बातचीत के करने को लेकर किसी तरह भी तरह का न्यौता नही दी गई है. पाक के इस दावे को भारत ने सिरे से इनकार कर दिया.
गौरतलब हो कि इमरान खान पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के बनने के बाद अपने पहले भाषण में लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि दोनों देशों के रिश्ते में सुधार होना चाहिए. भारत भी कुछ इसी तरह चाहता है. लेकिन विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का झूठ जिस तरह से पकड़ा गया है. इससे तो यही लगता है कि पाकिस्तान में चाहे किसी की भी सरकार बन जाएं, लेकिन पाकिस्तान कभी भी झूठ बोलने से बाज नहीं आएगा.