Mizoram Stone Quarry Collapse: बिहार के 8 मजदूरों के शव बरामद, 4 अभी भी लापता; राहत-बचाव कार्य जारी
मिजोरम के हनहथियाल जिले में पत्थर की एक खदान के धंसने की घटना में अब तक 8 लोगों के मौत की खबर है. हनाठियाल डीसी आर लालरेमसंगा ने बताया कि घटनास्थल से अब तक आठ शव बरामद किए गए हैं.
आइजोल: मिजोरम के हनहथियाल जिले में पत्थर की एक खदान के धंसने की घटना में अब तक 8 लोगों के मौत की खबर है. हनाठियाल डीसी आर लालरेमसंगा ने बताया कि घटनास्थल से अब तक आठ शव बरामद किए गए हैं. जानकरी के मुताबिक आठों मजदूर बिहार के थे. चार अन्य मजदूरों की अभी भी तलाश जारी है, जिनके अभी भी फंसे होने की आशंका है. दो अधिकारियों और 13 कर्मचारियों की एनडीआरएफ टीम मंगलवार सुबह मौके पर पहुंची है. तलाशी अभियान जारी है.
हनहथियाल के पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने यहां बताया कि यह घटना अपराह्न तीन बजे हुई जब एबीसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के श्रमिक जिले के मौदढ़ गांव में स्थित पत्थर की इस खदान में काम कर रहे थे.
खदान से अब तक मिले 8 शव
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे के वक्त इसमें 13 लोग काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि एक श्रमिक खदान में से निकलने में सफल हो गया, लेकिन बाकी 12 ऐसा नहीं कर सके और वे मलबे में फंस गए.