Mission 2024: पीएम मोदी का मेगा प्लान! विपक्ष को धराशाई करने के लिए बनाई ये रणनीति

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में लिए सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई है. एक तरफ विपक्ष कई दौर की मीटिंग कर चुका है वहीं सत्ताधारी NDA भी प्लानिंग में जुटा है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सभी 430 सांसदों से मुलाकात करेंगे.

PM Narendra Modi | Image: PTI

नई दिल्ली: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में लिए सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई है. एक तरफ विपक्ष कई दौर की मीटिंग कर चुका है वहीं सत्ताधारी NDA भी प्लानिंग में जुटा है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सभी 430 सांसदों से मुलाकात करेंगे. 31 जुलाई से 10 अगस्त तक पीएम अलग-अलग समूहों में मुलाकात करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी के साथ सीनियर नेता भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी 31 जुलाई को बैठकों की शुरुआत करते हुए शाम साढ़े छह बजे उत्तर प्रदेश के सांसदों से मिलेंगे. VIDEO: PM मोदी ने दी 'गारंटी', 2024 के बाद भारत को बनाएंगे विश्व की तीसरी टॉप अर्थव्यवस्था.

पहली बैठक में पीएम मोदी 31 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड, ब्रज के साथ-साथ पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के 83 सांसदों के दो समूहों से मुलाकात करेंगे. पहले सत्र में नड्डा और गडकरी की मौजूदगी रहेगी जबकि दूसरे सत्र में अमित शाह और राजनाथ सिंह की मौजूदगी रहेगी. इन बैठकों का समन्वय केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, बीएल वर्मा और धर्मेंद्र प्रधान करेंगे.

तीसरे और चौथे समूह की बैठक 2 अगस्त को होगी, जिसमें यूपी के काशी, गोरखपुर और अवध, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार और लक्षद्वीप के 96 सांसद शामिल होंगे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, महेंद्र नाथ पांडे, प्रहलाद जोशी और वी मुरलीधरन मेजबान मंत्री होंगे.

3 अगस्त को बिहार, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के 63 सांसदों का पांचवां और छठा समूह प्रधानमंत्री से मुलाकात करेगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और अनुराग ठाकुर और अजय भट्ट मेजबान मंत्री होंगे. 8 अगस्त को शाम को राजस्थान के सातवें और आठवें समूह की बैठकें भी होंगी. जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे और बैठकों का समन्वय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी करेंगे. इन समूहों में राज्य के 28 सांसद शामिल होंगे.

9 अगस्त को पीएम मोदी के गुजरात, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव के सांसदों से मुलाकात करने की संभावना है, जहां नड्डा और गडकरी मौजूद रहेंगे. बैठकों की मेजबानी केंद्रीय मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला और दर्शना जरदोश करेंगे और इसमें 35 सांसद शामिल होंगे. उसी दिन प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सांसदों से मुलाकात करेंगे, जहां अमित शाह और राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेणुका सिंह 46 सांसदों वाली बैठक की मेजबानी करेंगे.

पार्टी सूत्रों ने कहा कि त्रिपुरा के साथ-साथ सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम और मेघालय के एनडीए सांसद 9 अगस्त को प्रधानमंत्री से मिलने वाले हैं. इन सत्रों में नड्डा और नितिन गडकरी शामिल होंगे. बैठक में 31 सांसद होंगे और मेजबान केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और किरेन रिजिजू होंगे. ये बैठकें 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों के तहत सरकार की कल्याण योजना के बारे में लोगों तक पहुंचने के बीजेपी के प्रयासों का हिस्सा हैं/ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में 38 पार्टियां हैं.

Share Now

\