Uttar Pradesh: यूपी के मिर्जापुर में तीन चचेरे भाइयों की मिली लाश, जगंल में गए थे बैर खाने
उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर (Mirzapur) के लालगंज के बामी गांव में उस वक्त मातम पसर गया. जब एक ही परिवार के तीन बच्चों की लाश मिली. इस घटना के पूरा परिवार सदमे में है. परिवार का आरोप है कि यह हत्या है. दरअसल दो दिसंबर के दिन एक ही परिवार के तीन बच्चे जिनका नाम हरिओम, सुधांशु, शिवम तीनों घर से कुशियरा जंगल में बैर खाने निकले थे. लेकिन शाम तक जब वो घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. लेकिन उनकी कोई खोज खबर नहीं मिली. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामलें की जांच शुरू कर दी.
लखनऊ:- उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर (Mirzapur) के लालगंज के बामी गांव में उस वक्त मातम पसर गया. जब एक ही परिवार के तीन बच्चों की लाश मिली. इस घटना के पूरा परिवार सदमे में है. परिवार का आरोप है कि यह हत्या है. दरअसल दो दिसंबर के दिन एक ही परिवार के तीन बच्चे जिनका नाम हरिओम, सुधांशु, शिवम तीनों घर से कुशियरा जंगल में बैर खाने निकले थे. लेकिन शाम तक जब वो घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. लेकिन उनकी कोई खोज खबर नहीं मिली. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामलें की जांच शुरू कर दी.
दूसरे दिन पुलिस को जंगल में स्थित एक बंधी में तीन बच्चों का शव मिला. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. परिवार के लोगों का कहना है कि यह एक हत्या का मामला है. फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. बच्चों के शरीर पर कुछ चोट के निशान हैं. घटना के बाद नाराज परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया था. जिन्हें समझाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. फिलहाल हत्या की इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घटना की जांच कर रही है.
जानें पुलिस ने क्या कहा:-
गौरतलब हो कि पिछले महीने ही एक बच्ची को अगवाकर उसके साथ रेप किया और अंग काटकर निकाल लिए थे और उसके बाद निर्दयी दंपति बच्ची का कलेजा खा गए थे. बच्ची के शव के पास बिस्कुट के कुछ पैकेट पड़े थे और उसके शरीर के अंग गायब थे. इस घटना के बाद पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था.