शर्मनाक! अलीगढ़ में पैसों के लेन-देन से जुड़े विवाद में गई 3 साल की बच्ची की जान, आवारा कुत्तों ने शव को नोचा

इस पुरे मामले को लेकर पीड़िता के परिवार का कहना है कि 5 हजार रुपए के कर्ज को लेकर पीड़िता के चाचा और दादा की मुख्य आरोपी के साथ कहासुनी हुई थी.

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

अलीगढ़. यूपी (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) से बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है. बताना चाहते है कि अलीगढ  (Aligarh) में टप्पल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक 3 साल की मासूम बच्ची का क्षत विक्षत शव बरामद किया गया था. जिसके बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा था और इसके यौन उत्पीड़न से जुड़ा मामला होने की अटकले लगाई गई थीं. हालांकि अब सूबे की पुलिस का कहना है कि यह अपराध यौन उत्पीड़न से संबंधित नहीं है और मामला पैसे के लेन देन से जुड़ा हो सकता है.

इस पुरे मामले को लेकर पीड़िता के परिवार का कहना है कि 5 हजार रुपए के कर्ज को लेकर पीड़िता के चाचा और दादा की मुख्य आरोपी के साथ कहासुनी हुई थी. 30 मई की सुबह बच्ची घर के अंदर खेल रही थी और कुछ देर बाद घर से बाहर गई. सुबह करीब 08.30 बजे वह लापता हो गई. जिसके बाद परिवार (Family) ने सुबह करीब 9 बजे पुलिस (Aligarh Police) को इस पुरे वाकये की जानकारी दी. यह भी पढ़े-उत्तराखंड: इंसानियत हुई शर्मसार, युवक ने किया 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, बच्ची की हालत गंभीर

दूसरी तरफ पुलिस पर आरोप लग रहा है कि उन्होंने कोई खास कार्रवाई नहीं की और बच्ची को ढूंढने के आश्वासन के साथ पीड़िता के परिवार वालों को घर भेज दिया. पीड़िता के पिता का कहना है, 'पुलिस ने बिना किसी देरी के कार्रवाई की होती तो उनकी बेटी जिंदा होती.'

गौरतलब है कि परिजन जब लापता बच्ची को ढूंढने की कोशिश कर रहे थे और इस दौरान इलाके में कुछ आवारा कुत्तों को एक बच्ची के शव के साथ देखा गया जिसके बाद सनसनी फैल गई. पास जाकर देखने पर पता चला ये उसी बच्ची का शव था जिसे कुत्तों ने नोच-नोच कर बुरी तरह क्षत-विक्षत कर दिया था.

Share Now

\