Earthquake In Bihar: बिहार के कई हिस्सों में भूकंप के हल्के झटके, जान-माल का नुकसान नहीं
भूकंप (Photo Credits: Pixabay)

Earthquake In Bihar: बिहार में सोमवार की रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, अब तक कहीं से बड़ी क्षति की सूचना नहीं है.  मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के सीमांचल क्षेत्रों अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, कटिहार में सोमवार की रात आठ बजकर 49 मिनट पर भूंकप के हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल गए.

पटना में भी भूकंप का आंशिक असर देखा गया.  पटना के कई मुहल्ले के लोग दौड़कर घरों से बाहर निकल गए. इधर, आपदा प्रबंधन के अनुसार, राज्य के कई हिस्से में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए है, हालांकि अभी तक कहीं से कोई जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. यह भी पढ़े: Earthquake: सिक्किम-नेपाल बॉर्डर पर आया तेज भूकंप, बिहार-बंगाल-असम में महसूस किए गए झटके

इससे पहले, इस साल 15 फरवरी को बिहार में भूकंप का झटका महसूस किया गया था। तब पटना सहित कई जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वी भारत में आए भूकंप के चलते हुए नुकसान का जायजा ले रहे हैं.  उन्होंने बिहार, असम और सिक्किम के मुख्यमंत्रियों से भी बात की है.