भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच परवेज मुशर्रफ के रिश्तेदार की शादी में मीका सिंह ने किया परफॉर्म, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहोल है. एक तरफ जहां पाकिस्तान भारत के साथ अपने व्यापारिक संबंध तोड़ने में जुट गया है वहीं अब बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह कराची में परफॉर्म करने गए हुए थे. इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जताते हुए सिंगर को ट्रोल किया है.

मीका सिंह (Photo Credits: Twitter)

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में अनुच्छेद 370 (Article 370) के हटाए जाने के बाद भारत और पाकिस्तान (Indo-Pak) के बीच तनाव का माहोल है. ऐसे में अब पाकिस्तान (Pakistan) भारत के खिलाफ एक के बाद एक फैसले लेकर अपने संबंध तोड़ने में जुट गया है. पाकिस्तान ने भारत (India) के साथ अपने व्यापारिक संबंध पर जहां विराम लगाने का फैसला किया है वहीं भारतीय फिल्मों को भी वहां बैन कर दिया है. इस स्थिति के बावजूद सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) कराची में परफॉर्म करने गए हुए थे. इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोग बेहद नाराज हैं.

बताया जा रहा है कि मीका वहां एक शादी ले लाइव सॉन्ग परफॉर्मेंस देने गए थे. ये शादी किसी और की नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) के कजिन की बेटी की थी जहां मीका परफॉर्म कर रहे थे. सोशल मीडिया पर उनके परफॉर्मेंस का वीडियो भी सामने आया है जिसे देखकर लोग भड़क उठे हैं.

लोगों ने इस बात को लेकर मीका को जमकर ट्रोल (troll) किया. लोगों ने कहा कि इनका कुछ नहीं हो सकता है. इसी के साथ एक यूजर ने पूछा कि क्या मीका सिंह के लिए चंद पैसे देश से बढ़कर हो गए हैं?

इस बता को लेकर मीका की हर तरफ आलोचना की जा रही है और उनकी इस हरकत पर लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है.

Share Now

संबंधित खबरें

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Preview: दूसरे टी20 में वापसी करना चाहेगी वेस्टइंडीज, सीरीज पर कब्ज़ा ज़माने उतरेगी भारतीय महिलाए, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Shillong Teer Results Today: शिलांग तीर 16 दिसंबर का परिणाम जारी, यहां देखें मॉर्निंग तीर, नाइट तीर, खानापारा तीर, जुवाई तीर और जोवाई लाद्रीमबाई के लिए विजेता संख्याएं और परिणाम चार्ट

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Dream11 Team Prediction: वेस्टइंडीज महिला बनाम भारतीय महिला दूसरे टी20 में होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

Australia vs India 3rd Test 2024: यशस्वी जायसवाल के आउट होने पर निराश हुए सुनील गावस्कर, बोले- आपका काम क्रीज़ पर टिके रहने की कोशिश करना

\