MHADA Mumbai Flat Sale: खुशखबरी! मुंबई में 2,000 से ज़्यादा म्हाडा के फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्ध,  https://housing.mhada.gov.in पर ऐसे करें आवेदन;  ये डॉक्यूमेंट्स है जरूरी
(Photo Credits Wikipedia)

MHADA Mumbai Flat Sale 2024: म्हाडा में फ़्लैट खरीदने का सपना देख रहे मुंबईवासियों के लिए खुशखबरी है. महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) के 2,030 फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. ऐसे में आप म्हाडा में फ़्लैट खरीदने का सपना देख रहे हैं तो आप म्हाडा केआधिकारिक वेबसाइट https://housing.mhada.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं.

म्हाडा के ये प्रमुख फ़्लैट मलाड, पवई, विक्रोली, गोरेगांव और वडाला जैसे प्रमुख स्थानों पर उपलब्ध है. इन घरों के लिए आवदेन स्वीकार किए जाने के बाद म्हाडा अगले महीने सितम्बर में लॉटरी निकालेगी. फ्लैटों को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), निम्न आय वर्ग (LIG), मध्यम आय वर्ग (MIG) और उच्च आय वर्ग (HIG) श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है, जिनकी कीमत 29 लाख रुपये से लेकर 7.58 करोड़ रुपये तक है. यह भी पढ़े: MHADA Lottery 2024: मुंबई के 2 हजार से अधिक घरों के लिए सितंबर में निकलेगी लॉटरी, इन इलाकों में अपार्टमेंट देगी म्हाडा

आवेदन करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • कैंसल चेक
  • निवास प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट फोटो
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आवेदन करने वाले का नंबर

    म्हाडा लॉटरी 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले म्हाडा के आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जाएं
  • म्हाडा के फ़्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन  करें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद फ़्लैट के लिए आवेदन करने वाला नाम और पासवर्ड बनाएं .
  • उपलब्ध विकल्पों में से वांछित लॉटरी और योजना चुनें.
  • आवश्यक लॉटरी पंजीकरण शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें. शुल्क राशि आपकी आय श्रेणी के आधार पर भिन्न होती है

    महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) के मुंबई बोर्ड 2,030 फ्लैट के लिए सितम्बर महीने में जो लौटरी निकालने जा रही हैं. उसके लोकेशन भी दे दिए गए.

इन स्थानों पर फ्लैट है  उपलब्ध:

  • मलाड
  • पवई
  • विक्रोली
  • गोरेगांव
  • वडाला

जानें कब जारी होगी लॉटरी

म्हाडा अधिकारियों के अनुसार आवास योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुका है. म्हाडा लॉटरी 2024 में आवेदन की अंतिम तिथि 4 सितंबर रात 11.45 बजे तक है. आवेदन के बाद लॉटरी के परिणाम 13 सितंबर को सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे.