मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में आंधी-तूफान की दी चेतावनी
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंत्रालय के अधिकारियों को देश में मानसून की प्रगति और सूखे की स्थिति पर करीबी निगाह रखने को कहा. तोमर ने किसानों के साथ सम्पर्क बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय स्तर की संस्थाओं को मजबूत और राज्य सरकारों के साथ और अधिक समन्वय बनाने की जरूरत पर बल दिया.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत समूचा उत्तर भारत मौसम की मार से जूझ रहा है. वैसे तो मानसून एक जून को केरल में पहुंच जाता है और इसके साथ ही आधिकारिक तौर पर चार महीने के बारिश के मौसम का आगाज होता है. लेकिन इस बार केरल में 8 जून को मानसून के दस्तक देने का अनुमान है. मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक देश के कुछ इलाकों में तेज आंधी के साथ तूफान आ सकता है. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में आंधी-तूफान की चेतावनी दी है.
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, के कुछ हिस्सों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है. वहीं मध्यप्रदेश, महारष्ट्र के विदर्भ जैसे कई जगहों पर गरम हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.
यह भी पढ़ें:- मानसून में एक हफ्ते की देरी, केरल में 8 जून को देगा दस्तक: मौसम विभाग
बता दें कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंत्रालय के अधिकारियों को देश में मानसून की प्रगति और सूखे की स्थिति पर करीबी निगाह रखने को कहा. तोमर ने किसानों के साथ सम्पर्क बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय स्तर की संस्थाओं को मजबूत और राज्य सरकारों के साथ और अधिक समन्वय बनाने की जरूरत पर बल दिया.