झारखंड में दिन दहाड़े टीचर की निर्मम हत्या, कटा सिर लेकर मोहल्ले में घुमाता रहा आरोपी
पहले तो लोगों को लगा कि स्कूल के पढ़ने वाले किसी बच्चे का अभिभावक होगा. जो किसी बात को लेकर महिला टीचर पर चिल्ला रहा है. लेकिन अचानक आरोपी हिंसक हो गया
झारखंड: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिस घटना को सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे. मामला कुछ इस तरह है.सरायकेला-खरसावां जिले में सुकरू हेसा नाम की महिला खपरसाय मिडल स्कूल में सरकारी टीचर है.रोज की तरह मंगलवार को भी वह स्कूल पहुंच कर वह बच्चों को पढ़ा ही रही थी. उसी दौरान हरि हेंब्राम नाम युवक स्कूल में चिल्लाते हुए घुस गया.
पहले तो लोगों को लगा कि स्कूल के पढ़ने वाले किसी बच्चे का अभिभावक होगा. जो किसी बात को लेकर महिला टीचर पर चिल्ला रहा है. लेकिन अचानक आरोपी हिंसक हो गया. जब तक स्कूल में मौजूद दूसरे अन्य टीचर बचाव के लिए हरि हेंब्राम के पास पहुंचते. तब तक उसने गुस्से में उसने टीचर सुकरू हेसा को जोर से धक्का दे दिया और वह जमीन पर गिर गई. जिसके बाद उसने तेज धारदार हथियार से उसके ऊपर कई बार हमला किया.
आरोपी उसे तब तक मारता रहा जब तक की उसने दम नहीं तोड़ दिया. उसके बाद उसने बड़ी बेरहमी से लोगों के सामने महिला का सिर काट कर वहा से निकला गया.जिसके बाद गुस्से में आग बबूला आरोपी महिला का कटा हुआ सिर लेकर गांव की गलियों में घुमाने लगा. गांव के लोग महिला की बेरहमी से हत्या के बाद सिर घुमाते देख भौचक्का रह गए. जिसके बाद आनन- फानन में लोगों ने इसकी सूचना स्थानी पुलिस पुलिस को दे दी.
वहीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंचने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. सरायकला-खरसावन के एसपी चंदन कुमार सिन्हा का कहना है कि 'हम हत्या के पीछे क्या कारण था, इस बात का पता लगाने में जुटे हैं. पुलिस का कहना है हम इस बात की जांच कर रहे है कि क्या कोई आपसी रंजिश तो दोनों के बीच तो नहीं थी.