दिल्ली के सरकारी स्कूल में जाएंगी मिलेनिया ट्रंप, हैप्पीनेस क्लास में होंगी शामिल

डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मिलेनिया ट्रंप दिल्ली के सरकारी स्कूल में जाकर बच्चों से मुलाकात करेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मिलेनिया ट्रंप को 25 फरवरी को 'हैप्पीनेस क्लास' के जरिए बच्चों से रूबरू कराया जाएगा.

डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मिलेनिया ट्रंप (Photo Credit-Getty Images)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपनी पत्नी मिलेनिया ट्रंप (Melania Trump) के साथ द्विदिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मिलेनिया ट्रंप के साथ 24 और 25 फरवरी को भारत दौरे पर होंगे. इस दौरान ट्रंप की पत्नी मिलेनिया ट्रंप दिल्ली (Delhi) के सरकारी स्कूल में जाकर बच्चों से मुलाकात करेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मिलेनिया ट्रंप को 25 फरवरी को 'हैप्पीनेस  क्लास' के जरिए बच्चों से रूबरू कराया जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार मिलेनिया ट्रंप साउथ दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में बच्चों के साथ समय बिताएंगी. मेलानिया ट्रंप का स्वागत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया करेंगे.

मेलानिया ट्रंप हैप्पीनेस क्लास में बच्चों के साथ समय बिताकर जानेंगी कि कैसे सरकारी स्कूल के बच्चों के बीच तनाव कम किया जाता है. यह पहला मौका होगा जब कोई अमेरिकी महिला दिल्ली के सरकारी स्कूल का दौरा करेंगी. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल सरकार ने हैप्पीनैस क्लास की शुरूआत साल 2018 में की थी. इसमें नर्सरी से 8वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स शामिल होते हैं.

यह भी पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से पहले अहमदाबाद में पान की दुकानें भी हुई सील, दीवारों को साफ रखने के लिए नगर निगम ने उठाया कदम. 

हैप्पीनेस क्लास में  मिलेनिया ट्रंप-

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ 24 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उनकी अगवानी करेंगे. वहां से सात किलोमीटर रोड शो करते हुए पीएम मोदी और ट्रंप महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम में पहुंचेंगे. इसके बाद वे अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप ' कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ करीब एक लाख लोगों को संबोधित करेंगे.

इस दौरान यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक उनको दिखाई जाएगी. स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा लोग ट्रंप का स्वागत करेंगे. इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी के साथ ताजमहल का दीदार करने आगरा जाएंगे. अगले दिन 25 फरवरी को डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप दिल्ली में रहेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए गुजरात और राजधानी दिल्ली में तैयारियां जोरों पर है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

\