अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से पहले अहमदाबाद में पान की दुकानें भी हुई सील, दीवारों को साफ रखने के लिए नगर निगम ने उठाया कदम
डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी (Photo Credits- PTI)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की भारत यात्रा को लेकर अहमदाबाद में तैयारियां जोरों पर हैं. एक ओर प्रशासन झुग्गियों झोपड़ियों की गंदगी छिपाने के लिए दीवारें खड़ी कर रहा है तो वहीं अब यह भी खबर मिल रही है कि नगर निगम ने अभी से कई पान दुकानों को सील कर दिया है ताकि लोग पान खाकर दीवारों पर गंदगी न फैला सकें. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अहमदाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने एयरपोर्ट के आसपास की सड़कों और दीवारों की चमक बरकरार रखने के लिए एयरपोर्ट सर्किल पर पान की दुकानों को सील कर दिया है. सीलिंग के साथ ही नगर निगम ने यहां एक नोटिस भी लगाया है, जिसमें लिखा गया है, "अगर दुकानदार ने सील खोलने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी."

डोनाल्ड ट्रंप का यह पहला भारत दौरा है. प्रशासन इसमें कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है. सड़कों की सफाई के साथ-साथ यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के रास्ते में कुत्ते जैसे जानवर न आएं. मोटेरा स्टेडियम के सामने की दीवारों पेंटिंग से कलर किए जा रहे हैं. जिसमें दुनिया के डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की तस्वीरें बनाई जा रही हैं.

यह भी पढ़ें- भारत दौरे से पहले डोनाल्ड ट्रंप बोले- पीएम मोदी मुझे बहुत पसंद, लेकिन अभी नहीं करेंगे कोई बड़ी डील. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप के सवागत के लिए महज चंद में 100 करोड़ रुपए का खर्च आ रहा है. आंकड़ों के अनुसार, गुजरात सरकार ट्रंप के स्वागत सत्कार में करीब 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा खर्च करने जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार, करीब 17 सड़कों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण के लिए 60 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है, जिसमें 1.5 किमी की वो सड़क भी शामिल है, जहां से राष्ट्रपति ट्रंप एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम जाएंगे. इस सड़क के सौंदर्यीकरण के लिए अलग से 6 करोड़ रुपए अलग से आवंटित किए गए हैं.

गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत दौरे पर है. उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी मौजूद रहेंगी. दो दिन की भारत यात्रा में राष्ट्रपति ट्रंप दिल्ली और अहमदाबाद का दौरा करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे. राष्ट्रपति ट्रंप की यह यात्रा दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी.