Measles Outbreak in Mumbai: मुंबई में कोरोना के बाद खसरे का खतरा बढ़ा, बीते 24 घंटे में पाए गए 23 मरीज, अब तक 15 की मौत
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई कोरोना के बाद खसरे का कहर बढ़ गया है. यह महामारी तेजी के साथ महानगर में बढ़ रही है. हालंकि सरकार इस महामारी को रोकथाम के लिए हर संभव कदम उठा रही है
Measles Outbreak in Mumbai: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के बाद खसरे का कहर बढ़ गया है. यह महामारी तेजी के साथ महानगर में पैर पसार रही. हालांकि सरकार इस महामारी को रोकथाम के लिए हर संभव कदम उठा रही है. लेकिन यह महामारी बढ़ते ही जा रही है. खसरे के मामले मुंबई में बीते 24 घंटे में 23 मामले पाए गए. वहीं इस महामारी से 15 लोगों की जान जा चुकी हैं.
बताना चाहेंगे कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई कोरोना काल में सबसे ज्यादा चपेट में थी. कोरोना महामारी के सबसे ज्यादा मामले में मुंबई में पाए जाने के साथ ही सबसे ज्यादा मौतें मुम्बई में हुई थी. वहीं कोरोना के बाद मुंबई अब खसरे की बीमारी तेजी के साथ पैर पसार रही है. परेशान कर देने वाली बात है. कोरोना की तरह इस बीमारी से भी लोगों की मौते हो रही है. जो किसी चिंता से कम नहीं हैं. यह भी पढ़े: Measles Outbreak in Mumbai: मुंबई में खसरा का प्रकोप, एक बच्चे की मौत, इस साल 126 बच्चे संक्रमित
मुंबई में खसरे के 23 मामले पाए गए:
बता दें कि मीजल्स या खसरा बचपन में होने वाली एक संक्रामक बीमारी है. इसमें बच्चों को बुखार, नाक बहना और चेहरे पर लाल चकत्ते निकल आते हैं. खसरे या मीजल्स को वैक्सीन के माध्यम से खत्म करने की बहुत कोशिश हो रही है लेकिन अब तक यह बच्चों में होता है. समय पर अगर खसरे का इलाज न किया जाए तो इससे मौत भी हो सकती है.
अगर किसी बच्चे में खसरा है तो संक्रमण के 8 दिनों बाद यह किसी दूसरे बच्चे को संक्रमित कर सकता है. इस समय तक पहले संक्रमित बच्चे में रेशेज नहीं दिखते हैं. इसके बावजूद इस बच्चे से अन्य बच्चे में खसरा को संक्रमण हो सकता है.