मथुरा में बीजेपी की महिला पार्षद ने नगर आयुक्त को मारा चप्पल, देखें VIDEO
उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक बेहद हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. मथुरा नगर निगम की बैठक के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) पार्षद दीपिका रानी सिंह ने नगर आयुक्त रविंद्र कुमार को चप्पल मार दी. वहीं इस दौरान बचाव करने आए नगर आयुक्त के PAको चप्पल जा लगी. वहीं जब मामला तूल पकड़ा तो सफाई देते हुए पार्षद दीपिका रानी सिंह ने कहा कि नगर आयुक्त को इलाके की परेशानियां बता रही थीं, इस दौरान उन्होंने मेरा हाथ झटका कहा चल बैठ! जिसके बाद मुझे गुस्सा आ गया. उसके बाद फिर क्या हुआ. वह पूरी घटना वीडियो में रिकॉर्ड हो गई.
उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक बेहद हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. मथुरा नगर निगम की बैठक के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) पार्षद दीपिका रानी सिंह ने नगर आयुक्त रविंद्र कुमार को चप्पल फेंक के मार दी. वहीं इस दौरान बचाव करने आए नगर आयुक्त के PAको चप्पल जा लगी. वहीं जब मामला तूल पकड़ा तो सफाई देते हुए पार्षद दीपिका रानी सिंह ने कहा कि नगर आयुक्त को इलाके की परेशानियां बता रही थीं, इस दौरान उन्होंने मेरा हाथ झटका कहा चल बैठ! जिसके बाद मुझे गुस्सा आ गया. उसके बाद फिर क्या हुआ. वह पूरी घटना वीडियो में रिकॉर्ड हो गई.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक स्टेज के उपर नगर आयुक्त रविंद्र कुमार के साथ कई अन्य लोग बैठे हैं. वहीं उसके आगे कुर्सी लगी है जहां पर बड़ी संख्या में लोग बैठे हैं. इसी दरम्यान अचानक से बैठक में हंगामा शुरू हो गया. भीड़ के बीच पार्षद दीपिका रानी सिंह हाथों पर में चप्पल लेकर आगे बढ़ीं और उन्होंने उसे रविंद्र कुमार की तरफ फेंक दिया. लेकिन इस दौरान बीच में शांत कराने उनके पीए आ गए और चप्पल उन्हें जा लगी.
ANI का ट्वीट:-
फिलहाल इस दौरान वहां पर खड़े लोगों ने पार्षद को दूर किया और इस मामले को शांत कराने में जुट गए. वहीं इस घटना के बाद अभी तक नगर आयुक्त रविंद्र कुमार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, देखना है कि आगे वे किस प्रकार का एक्शन लेते हैं.