Farmers Agitation: किसान आंदोलन पर तेंदुलकर के ट्वीट से नाराज कई मलयाली को शरापोवा की ओलाचना को लेकर अफसोस
सचिन तेंदुलकर (Photo Credits: Getty Images)

तिरुवनंतपुरम, 5 फरवरी : किसान आंदोलन पर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के ट्वीट से नाराज काफी संख्या में केरलवासी अब टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा (Maria Sharapova) के सोशल मीडिया पेज का रुख कर रहे हैं और 2015 में इस रूसी खिलाड़ी की आलोचना करने को लेकर खेद प्रकट करते नजर आ रहे हैं.

दरअसल, लोगों ने शरापोवा द्वारा तेंदुलकर के बारे में एक इंटरव्यू में अनभिज्ञता जताने पर रूसी टेनिस खिलाड़ी की आलोचना की थी. अधिकतर संदेशों में पिछली आलोचनात्मक टिप्पणी के लिए खेद जताया जा रहा है और तेंदुलकर की आलोचना की जा रही है. यह भी पढ़ें : Farmers Agitation: सुपरस्टार अक्षय कुमार और अजय देवगन ने किसान आंदोलन पर तोड़ी चुप्पी, दी ये सलाह

वहीं, कुछ लोग शरापोवा को कोरोना वायरस महामारी कम होने पर ‘भगवान के अपने देश’ केरल की यात्रा करने और मशहूर त्रिशूर पूरम में शामिल होने का भी न्योता भी दे रहे हैं. मलयालम एवं अन्य दक्षिण भारतीय ओं में सैकड़ों यूजर ने संदेश लिखा, ‘‘ शारापोवा आप सचिन के बारे में सही थीं. वह उस स्तर के व्यक्ति नहीं है, जिसे आप जाने.’’