नई दिल्ली: पीएम मोदी (PM Modi) महीने के अंत में देश की जनता से रेडियो कार्यक्रम (Radio Programme) के तहत 'मन की बात' (Mann Ki Baat) करते हैं. जिस कार्यक्रम में वे अलग-अलग मुद्दों पर देश की जनता को संबोधित करते हैं. इस बार वे 26 अप्रैल को देशवासियों से बात करेंगे. जिसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने खुद रविवार को एक ट्वीट किया हैं. जिसमें उन्होंने लिखा है कि इस बार में रेडियो कार्यक्रम के तहत 'मन की बात' 26 अप्रैल को करने वाले हैं. इसके लिए आपके क्या सुझाव हैं? अपना संदेश रिकॉर्ड करने के लिए 1800-11-7800 डायल करें या फिर MyGov और NaMo ऐप पर भेज सकते हैं.
पीएम मोदी ने इससे पहले 29 मार्च को मन की बात के तहत लोगों को संबोधित किया था. अपने संबोधन में उन्होंने देश की जनता से कोरोना वायरस को लेकर घोषित किए गए लॉकडाउन को लेकर कहा था कि लॉकडाउन की वजह से लोगों को हो रही परेशानियों के लिए मै माफ़ी मांगता हूं. उन्होंने कहा कि देशवासियों को बचाने के लिए मेरे पास और कोई रास्ता नहीं था. इसलिए उन्हें यह फैसला लेना पड़ा. यह भी पढ़े: मन की बात में बोले पीएम मोदी- देश के युवाओं को अराजकता और अव्यवस्था से चिढ़, नए साल और दशक के लिए नागरिक संकल्प लें
पीएम मोदी इस बार 26 अप्रैल को करेंगे मन की बात:
This month’s #MannKiBaat will take place on the 26th.
What are you suggestions for this episode?
Dial 1800-11-7800 to record your message, write on MyGov or the NaMo App. https://t.co/Sk24d9Fhw1 pic.twitter.com/pdO9CXichp
— Narendra Modi (@narendramodi) April 12, 2020
बता दें कि पिछले महीने मार्च में प्रधानमंत्री का मन की बात का 63वां संस्करण था. वहीं इस महीने 26 अप्रैल को उनका 64वां संस्करण रहेगा. कहा जा रहा है कि वे इस बार देश में कोरोना वायरस को लेकर देश की जनता से बात कर सकते हैं. क्योंकि देश में मौजूदा समय में कोविड-19 को लेकर के बड़े संकट से गुजर रहा है. ऐसे में देश की जनता प्रधानमंत्री के इस मुद्दे पर संबोधन सुनना चाहती है कि भारत सरकार इस महामारी को रोकने को लेकर क्या कदम उठा रही हैं. ताकि देश में कोरोना से जा रही लोगों की जान को बचाया जा सके.