Navi Mumbai: थ्री-स्टार होटल में बेटे के साथ बिताए 8 महीने, 25 लाख का बिल चुकाने से पहले हुआ चंपत
Mumbai: यूं तो कई सारे ऐसे देश में दिग्गज पड़े हैं जो देश की करोड़ों की संपत्ति लेकर फरार हो गए हैं. और तो और उन्हे उनकी इसी कर्मठशीलता के लिए देश में भगोड़ा भी घोषित कर दिया गया लेकिन इनके तख्तो ताज पर कोई आंच नहीं आई. ऐसा ही कुछ भगोड़ेपन का वाकिया नवी मुंबई (Mumbai News) के एक इलाके से सामने से आया है. आपको बता दें कि मुंबई के थ्री स्टार होटल (Mumbai Three Star Hotel) से बिना बिल भुगतान किए भागने का मामला सामने आया है.
Mumbai: यूं तो कई सारे ऐसे देश में दिग्गज पड़े हैं जो देश की करोड़ों की संपत्ति लेकर फरार हो गए हैं. और तो और उन्हे उनकी इसी कर्मठशीलता के लिए देश में भगोड़ा भी घोषित कर दिया गया लेकिन इनके तख्तो ताज पर कोई आंच नहीं आई. ऐसा ही कुछ भगोड़ेपन का वाकिया नवी मुंबई (Mumbai News) के एक इलाके से सामने से आया है. आपको बता दें कि मुंबई के थ्री स्टार होटल (Mumbai Three Star Hotel) से बिना बिल भुगतान किए भागने का मामला सामने आया है.
क्या है मामला?
आपको बता दें कि खारघर के एक होटल में आठ महीने तक दो कमरों में रहने वाला एक व्यक्ति कथित तौर पर 25 लाख रुपये का भुगतान किए बिना बाथरूम से भाग गया. पुलिस ने कहा कि अंधेरी निवासी मुरली कामत (43) ने अपने 12 वर्षीय बेटे के साथ चेक-इन किया था. इस बात की सूचना जब होटल के मैनेजर ने पुलिस को दी तो पुलिस ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है. Maharashtra: क्रूरता की हद पार! शेड के अंदर सो रहे कुत्ते को जानबूझकर ट्रक से कुचला, कई मीटर तक शव को घसीटा, FIR दर्ज
नवंबर में किया था पहली बार चेक इन
होटल के स्टाफ के मुताबिक कामत ने 23 नवंबर को थ्री स्टार होटल में अपने 12 साल के बेटे के साथ चेक इन किया था. तब उसने दो कमरों की बुकिंग की थी जिससे एक में अपनी बिजनेस मीटिंग और दूसरे में खुद के और अपने बेटे के रहने का प्रबंध कर रखा था. उसने स्टाफ को भुगतान के समय पर कहा की वह भुगतान एक महीने बाद करेगा जिसमे सिक्योरिटी के तौर पर उसने अपना पासपोर्ट जमा किया था.
17 जुलाई को जब होटल के सफाई स्टाफ को कमरे में कोई नहीं मिला तब इसकी सूचना उन्होंने मैनेजर को दी जिसके बाद तफ्तीश में होटल के कर्मचारियों ने पता लगाया कि वो और उसका बेटा होटल के बाथरूम से भाग गए हैं. इसके बाद ही होटल स्टाफ ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद ही पुलिस ने शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.