मुंबई पुलिस ने सुसाइड की योजना बना रहे शख्स की बचाई जान, Twitter पर जाहिर की थी मंशा
मुंबई पुलिस देश की सबसे तेज तर्रार पुलिस कही जाती है. यही वजह है कि उसके काम करने के तरीकों का समय-समय पर तारीफ होता रहा है. ऐसे ही कुछ पुलिस ने एक सराहनीय काम किया है. जिसके चलते एक शख्स जो सुसाइड करने जा रहा था. लेकिन मुंबई पुलिस की सतर्कता के चलते उसकी जान बच गई.
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) देश की सबसे तेज तर्रार पुलिस कही जाती है और उसके काम करने का तरीका कुछ अलग ही होता है. यही वजह है कि उसके काम करने के तरीकों का समय- समय पर तारीफ होते रहते हैं. ऐसे ही कुछ मुंबई पुलिस ने एक सराहनीय काम किया है. जिसके चलते एक युवक जो सुसाइड करने जा रहा था. लेकिन मुंबई पुलिस की सतर्कता के चलते उसकी जान बच गई. सुसाइड की योजना बनाने वाला शख्स चेम्बूर स्थित चुना भट्टी इलाके का रहना वाला है.
युवक की जान बचाने के बाद पुलिस अधिकारी ने बताया कि कर्ज में डूबा युवक ट्रेनों में मेवा और चीनी से बनी मिठाई 'चिक्की' बेचा करता था, लेकिन उसे काफी घाटा होने लगा और वह कर्ज में डूब गया. शहर की पुलिस की अपराध शाखा को 17 फरवरी शाम ट्विटर पर युवक के लंबे पोस्ट का पता चला. जिसके लोकेशन को ट्रेस करने के बाद मुंबई पुलिस ने उसकी जान बचाई. यह भी पढ़े: मुंबई पुलिस ने सुसाइड की योजना बना रहे शख्स की बचाई जान, Twitter पर जाहिर की थी मंशा
Tweet:
बताना चाहेंगे कि मुंबई पुलिस ने इससे पहले इसी हफ्ते तकनीक की मदद से 25 वर्षीय एक व्यक्ति का जीवन समाप्त होने से बचा लिया है. दरअसल, अमेरिका का रहने वाला युवक गूगल पर 'बिना दर्द के आत्महत्या कैसे करें' के तरीके खोज रहा था और समय रहते पुलिस ने युवक को खोज लिया और उसे सुसाइड करने से रोका गया.