दिल्ली में कुत्ते के लिए कत्ल: बचाव में युवक ने मारा पत्थर, गुस्से में आगबबुला मालिक ने मारी गोली
इसका ताजा उदाहरण देश की राजधानी दिल्ली में देखा जा सकता है. जहां पर एक कुत्ते का मालिक एक युवक को सिर्फ इसलिए गोली मार कर हत्या कर दिया
दिल्ली: देश में छोटी-छोटी बातों पर लोगों का गुस्सा किस तरह से बढ़ता जा रहा है. इसका ताजा उदाहरण देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में देखा जा सकता है. जहां पर एक कुत्ते का मालिक एक युवक को सिर्फ इसलिए गोली मार कर हत्या कर दिया. उसका गुनाह सिर्फ इतना था कि सड़क पर टहलने के दौरान कुत्ते को भौंकने पर वह अपने बचाव में उस पर पत्थर मार दिया. इस बात पर कुत्ते का मालिक को इतना गुस्सा आया कि उसने युवक को गीली मार दिया.
घटना दिल्ली के वेलकम कॉलोनी (Welcome colony) इलाके की है. अफाक नाम का युवक रविवार को सड़क पर घुमने के लिए निकला था. इसी दौरान कॉलोनी का ही एक कुत्ता उसके ऊपर भौंकने लगा. उसे लगा कि कुत्ता उसे काटने के लिए आ रहा है. खुद को बचने के लिए वह पास में पड़े एक पत्थर को उठा कर मार दिया. अफाक जब कुत्ते पर पत्थर मार रहा था उस समय घर में बैठा उसका मालिक महताब देख लिया. फिर वह घर से बाहर आया पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई. दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि महताब अपने घर से बन्दुक लाकर युवक को गोली मार कर हत्या कर दिया. यह भी पढ़े: मुंबई: कुत्ते को पीटने से रोका तो गुस्से में आग बबूला भाई ने भाई को दिया धक्का, हुई मौत
घटना के बाद अफाक को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं घटना के बाद महताब गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.