Hamirpur Suicide Video: शख्स ने आत्महत्या करने से पहले बनाया वीडियो, पत्नी और सास को सख्त सजा देने की मांग की, हमीरपुर में शख्स ने किया सुसाइड

बेंगलुरु में अतुल सुभाष ने सुसाइड किया था, इससे पहले उन्होंने अपनी पत्नी और सास पर संगीन आरोप लगाएं थे और इसका वीडियो बनाया था. ऐसा ही एक मामला हमीरपुर में सामने आया है. जहांपर एक शख्स ने सुसाइड कर लिया.

Credit-(X,@madanjournalist)

हमीरपुर, उत्तर प्रदेश: बेंगलुरु में अतुल सुभाष ने सुसाइड किया था, इससे पहले उन्होंने अपनी पत्नी और सास पर संगीन आरोप लगाएं थे और इसका वीडियो बनाया था. ऐसा ही एक मामला हमीरपुर के थाना सुमेरपुर के टेढ़ा गांव में सामने आया है. जहांपर एक शख्स ने सुसाइड कर लिया. शख्स ने मौत से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने कहा की ,' हमारा प्रेम जहां तक चलना था चला, लेकिन अब एंड में आपकी झोली खाली होने जा रही है.

इसके बाद आगे शख्स कहता है,'मैं आपसे कुछ नहीं मांग रहा हूं, केवल मेरी बेटी और बच्चे को मेरी बहन के पास पहुंचा दिया जाएं या मेरे घर में पहुंचा दिया जाएं और मेरी पत्नी और सास को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएं. साला निर्दोष है. शख्स कहता है की जितना भी बुरा से बुरा दंड हो सके, वह मेरी सास और मेरी घरवाली को दिया जाएं. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @madanjournalist नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Puneet Khurana Suicide Case: दिल्ली में अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस! कारोबारी पुनीत खुराना ने की आत्महत्या, परिवार ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप (Watch Video)

शख्स ने वीडियो बनाकर की आत्महत्या 

सल्फास की गोलियां खाकर की आत्महत्या

मृतक का नाम राजेश कुमार बताया जा रहा है. बताया जा रहा है की वीडियो बनाने के बाद राजेश ने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद जब परिजन उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अतुल सुभाष के बाद ऐसे कई वीडियो सामने आएं है

 

इस घटना के बाद परिजन सदमे में है. ये भी बताया जा रहा है की मृतक के परिजनों ने अब तक किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. बेंगलुरु में अतुल सुभाष के सुसाइड को अभी एक महिना भी नहीं हुआ है और ऐसे में कई पुरुष आत्महत्याओं की घटनाएं सामने आ रही है.

आत्महत्या रोकथाम और मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर:

टेली मानस (स्वास्थ्य मंत्रालय) – 14416 या 1800 891 4416; निमहंस – + 91 80 26995000 /5100 /5200 /5300 /5400; पीक माइंड – 080-456 87786; वंद्रेवाला फाउंडेशन – 9999 666 555; अर्पिता आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन – 080-23655557; आईकॉल – 022-25521111 और 9152987821; सीओओजे मानसिक स्वास्थ्य फाउंडेशन (सीओओजे) – 0832-2252525।

पुरुषों की हेल्पलाइन नंबर:

मिलाप: 9990588768; अखिल भारतीय पुरुष हेल्पलाइन: 9911666498; पुरुष कल्याण ट्रस्ट: 8882498498.

 

Share Now

\