बेंगलुरु: भारत के आईटी हब के रूप में जाने जाने वाले बेंगलुरु (Bengaluru) में भीड़-भाड़ वाली मेट्रो में एक महिला के साथ सरेआम अश्लीलता हुई है. इतना ही नहीं महिला ने जब अपने साथ हुई वारदात को लेकर नाराजगी जाहिर की और मदद के लिए चीखने चिल्लाने लगी तब भी यात्रियों ने कोई परवाह नहीं की. मौके का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम देने वाला आसानी से उसके सामने से भीड़ में गुम हो गया. सुबह की भीड़ का फायदा उठाते हुए एक व्यक्ति ने चलती नम्मा मेट्रो ट्रेन में एक युवती के साथ छेड़छाड़ की, जबकि सह-यात्री पीड़िता की चीख-पुकार को नजरअंदाज करते हुए मूकदर्शक बने रहे. लोगों की निष्क्रियता से उत्पीड़न करने वाला व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहा. Bengaluru: बेंगलुरु में करंट लगने से महिला, उसकी बेटी की मौत के मामले में कर्नाटक सरकार को एनएचआरसी का नोटिस.
पीड़िता की दोस्त ने इस दिल दहलाने वाले वाकये को रेडिट (Reddit) पर शेयर किया है और कार्रवाई की मांग की है. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. Reddit यूजर @proteincarbs ने इस घटना को शेयर करते हुए बताया है कि उसकी दोस्त कॉलेज जाने के लिए बस का इस्तेमाल करती है. हालांकि उसने सोमवार ( 20 नवंबर ) को मेट्रो से सफर किया. दोस्त ने बताया कि सुबह 8.50 बजे के आसपास मैजेस्टिक में मेट्रो में बहुत भीड़ थी. वहां बहुत धक्का-मुक्की हो रही थी.
Bengaluru Woman Sexually Assaulted Inside Metro | ತುಂಬಿ ತುಳುಕುತ್ತಿದ್ದ ಮೆಟ್ರೋದಲ್ಲಿಯೇ ಯುವತಿಗೆ ಕಿರುಕುಳ
Video Link► https://t.co/W8RS79chkc#Tv9Kannada #Bengaluru #Metro #Woman #Assault #KannadaNews
— TV9 Kannada (@tv9kannada) November 22, 2023
यूजर ने लिखा, "थोड़ी देर बाद, मेरी दोस्त बहुत असहज महसूस करने लगी.उसे जल्द ही एहसास हुआ कि लाल शर्ट में एक आदमी, जो उसके ठीक पीछे खड़ा था, उसे छू रहा था और पीछे से पकड़ रहा था. वह उसके हाथों को महसूस कर सकती थी. उसके नाखूनों उसे चुभ रहे थे."
इस मामले में कार्रवाई के लिए शिकायत करने के तरीकों के बारे में जानकारी के लिए यूजर ने लिखा, "क्या कोई मुझे यह बता सकता है कि इस मामले में शिकायत कैसे करनी है? क्या मेट्रो के अंदर या स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे हैं? मैं फुटेज कहां से देख सकती हूं? कृपया मेरी मदद करें."
बेंगलुरु मेट्रो कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें 20 नवंबर को हुई घटना के संबंध में अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है. यदि शिकायत दर्ज कराई गई तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी.