OMG! बिहार में पति ने काट दिया अपना प्राइवेट पार्ट, बिना बताए पत्नी के मायके जाने से था नाराज

युवक की पत्नी मकर संक्रांति के मौके पर मायके चली गई थी. इसके बाद से वह मायके से वापस नहीं लौटी. इस बात से नाराज होकर युवक ने शुक्रवार की रात धारदार हथियार से अपना प्राइवेट पार्ट काट दिया.

बिहार: मधेपुरा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पत्नी के मायके जाने से नाराज पति ने अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया. इससे उसकी हालत गंभीर हो गई. बिना बताये ही पत्नी के मायके चले जाने पर नाराज पति ने अपना ही प्राइवेट पार्ट (जननांग) को काट लिया. उसने अपने कटे हुए प्राइवेट पार्ट को कुलदेवी को चढ़ाया. मामला मधेपुरा सदर अनुमंडल के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रजनी गावं का है. ये भी पढ़ें- VIDEO: बाइक चलाते हुए बीयर पी रहा था युवक, पुलिस ने काटा 31 हजार रुपये का चालान, अब निकाल गई हीरोपंती

युवक के परिजनों का कहना है कि कृष्णा बासुकी (27) की पत्नी मकर संक्रांति के मौके पर मायके चली गई थी. इसके बाद से वह मायके से वापस नहीं लौटी. इस बात से नाराज होकर युवक ने शुक्रवार की रात धारदार हथियार से अपना प्राइवेट पार्ट काट दिया. परिजनों ने जब प्राइवेट पार्ट को कुलदेवी के स्थान पर खून से लथपथ देखा तो उन्हें शक हुआ. फिर परिजन उसे मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. उसकी गंभीर हालत को देख डॉक्टरों ने उसे मधेपुरा जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

कृष्णा बासुकी पंजाब के मंडी में काम करता है. उसकी तीन बेटियां और और एक बेटा भी है. बेटे का जन्म 3 माह पूर्व ही हुआ है और वह 2 माह पहले पंजाब से अपने घर आया है. परिजन पति-पत्नी के बीच किसी विवाद से इंकार करते नजर आए. वहीं डॉक्टर ने बताया कि मरीज कृष्णा बासुकी का प्राइवेट पार्ट कटा हुआ है, जिसको डॉक्टरों ने स्टिच कर दिया है. अब वह खतरे से बाहर है. हालांकि, उसकी शारीरिक स्थि पूर्व जैसी हो पाएगी या नहीं, यह कह पाना फिलहाल संभव नहीं है.

Share Now

\