West Bengal: नवद्वीप और कृष्णानगर तक 'चैतन्य धाम है,यह शांति की भूमि है, हमें पीएम से धर्म सीखने की जरुरत नही -ममता बनर्जी -Video
Credit -PTI

नादिया जिले के चकदाहा में एक रैली को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा की,' हमें पीएम मोदी से धर्म सीखने की जरुरत नहीं है. उन्होंने कहा की नादिया जिला हमारा गौरव है. राणाघाट और चकदाहा से शुरू होकर नवद्वीप और कृष्णानगर तक चैतन्य धाम है,यह धर्म और शान्ति की भूमि है. हम सभी धर्मो को मानते है और उनका सम्मान करते है. बनर्जी ने आगे निशाना साधते हुए कहा की ,' वो हमें रामकृष्ण और विवेकानंद पढ़ा रहे है, मैं उन्हें हिंदू धर्म पर डिबेट की चुनौती देती हूं. यह भी पढ़े :Mumbai: स्मृति ईरानी पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कसा तंज, कहा -मुझे उनकी दया और उनपर तरस आता है,अब वो राहुल गांधी से नही उनके पीए से हारनेवाली है -Video

देखें वीडियो :