Kolkata: पेट्रोल और डीजल के बढ़ते कीमतों के खिलाफ सड़क पर उतरी ममता बनर्जी, ई-बाइक रैली निकाली

ट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सड़क पर उतर आईं. मुख्यमंत्री ममता ने आज कोलकाता में ई-बाइक रैली निकाली.

mamta (pic credit: ANI)

देश भर में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते कीमतों को लेकर आये दिन विपक्षी दल केंद्र सरकार पर निशाना साधते रहते है. वहीं इसी बीच पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी आक्रामक हुई. वह सड़क पर उतर आईं. मुख्यमंत्री ममता ने आज कोलकाता में ई-बाइक रैली निकाली.

CM कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम के ई-बाइक पर पीछे बैठीं ममता बनर्जी ने गले में महंगाई का पोस्टर भी  लटकाया.  इसके बाद ही नबन्ना पहुंच कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जमकर बरसी.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि  नोटबंदी,  पेट्रोल-डीजल और कोयले की बढ़ती कीमतों के कारण देश बैकफुट पर जा रहा है, इसके लिए सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जिम्मेदार हैं.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर दिन रसोई गैस और डीजल की कीमतें बढ़ा रही हैं, वहीं केंद्र सरकार केवल कुछ दिनों के लिए कीमतों को कम करेगी, जब चुनाव होने वाले होंगे.

ज्ञात हो कि, देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते ही जा रहे है. कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार पहुँच चूका है. वहीं अगर बात कोलकाता की करे तो आज कोलकाता में पेट्रोल 91.12 रुपये तथा डीजल 84.19 रुपये लीटर है.

Share Now

\