ममता बनर्जी vs सीबीआई: शारदा चिट फंड मामले में सुनवाई आज, पश्चिम बंगाल के सियासी घमासान पर एकजुट हुआ विपक्ष
शारदा चिट फंड घोटाला मामले में लगातार तीसरे दिन भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का धरना जारी है. इस मुद्दे को लेकर अब पूरा विपक्ष ममता के साथ एकजुट होकर केंद्र सरकार को घेरने की कवायद में जुट गया है. उधर, शारदा चिट फंड मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.
ममता बनर्जी vs सीबीआई: शारदा चिट फंड घोटाला (Sharda Chit Fund)मामले में लगातार तीसरे दिन भी पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) का धरना जारी है. इस मामले को लेकर सीबीआई (CBI) और पश्चिम बंगाल पुलिस के बीच मचा यह घमासान अब ममता सरकार (Mamata Government) बनाम मोदी सरकार (Modi Government) हो गया है और पूरा विपक्ष (Opposition) ममता के साथ एकजुट होकर केंद्र सरकार को घेरने की कवायद में जुट गया है. उधर, शारदा चिट फंड मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. बता दें कि इससे पहले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा था कि सीबीआई कोलकाता पुलिस कमिश्नर के खिलाफ सबूत लाकर दे. दरअसल, इस मामले को लेकर कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार पर सीबीआई ने आरोप लगाने के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है कि राजीव पूछताछ और जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं.
सीएम ममता बनर्जी सीबीआई के इस एक्शन को मोदी सरकार का तानाशाही रवैया करार देते हुए लगातार तीसरे दिन धरने पर बैठी हुई हैं और उन्हें विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं का समर्थन भी मिल रहा है. सीबीआई के इस कदम को संघीय ढांचे पर हमला बताते हुए विपक्षी दल एकजुट हो गए हैं. एक ओर जहां आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और डीएमके सांसद कनीमोझी उनसे मिलने कोलकाता पहुंचे. तो वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी विपक्ष के बड़े नेताओं ने बैठक की.
मोदी सरकार को घेरने की कवायद में हुई विपक्षी नेताओं की इस बैठक में आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मौजूद रहे. इस बैठक के बाद शरद पवार ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो हुआ, विपक्ष इस मुद्दे पर मंगलवार को चर्चा करेगा, जिसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी. यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी vs सीबीआई: ममता का धरना जारी, आज SC जा सकते हैं दोनों पक्ष
दरअसल, साल 2013 में सारदा चिट फंड घोटाले के मुख्य आरोपी सुदिप्तो सेन को गिरफ्तार करने वाले राजीव कुमार पर सीबीआई ने यह भी आरोप लगाया है कि उन्हें कई बार समन किया गया, लेकिन उन्होंने जांच में कोई सहयोग नहीं किया. उधर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूरे दमखम के साथ राजीव के साथ खड़ी हैं. ऐसे में यह देखना होगा कि क्या सीबीआई कोर्ट में यह बात साबित कर पाएगी कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और सबूत मिटाने की कोशिश कर रहे हैं.
गौरतलब हो कि चिटफंड घोटाला मामले में सीबीआई के कोलकाता पुलिस प्रमुख राजीव कुमार से पूछताछ करने के प्रयास के खिलाफ ममता बनर्जी रविवार शाम धरने पर बैठीं थीं. सीबीआई की एक टीम रविवार को मध्य कोलकाता में कुमार के लाउडन स्ट्रीट स्थित आवास पहुंची थी लेकिन वहां तैनात संतरियों एवं कर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया और उन्हें जीप में भर के पुलिस थाने ले गए. सीबीआई कुमार से लापता दस्तावेज और फाइलों के बारे में पूछताछ करना चाहती थी. घोटालों की जांच करने वाली पश्चिम बंगाल की पुलिस टीम का कुमार ने नेतृत्व किया था.